- इंद्रेश उपाध्याय ने जयपुर के आमेर स्थित ताज होटल में शिप्रा के साथ वैदिक रीति-रिवाजों से विवाह किया.
- विवाह समारोह में पंडित धीरेंद्र शास्त्री और कुमार विश्वास समेत कई बड़े मेहमान शामिल हुए.
- दुल्हन शिप्रा गोल्डन साड़ी और लाल चुनरी पहनकर शादी समारोह में बेहद खूबसूरत दिखीं.
देश के जाने-माने युवा कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय दुल्हन शिप्रा संग विवाह बंधन में बंध गए. दोनों ने जयपुर के आमेर के ताज होटल में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए.

जयपुर के आमेर स्थित ताज होटल में आयोजित हुए विवाद समारोह में पंडित धीरेंद्र शास्त्री और कुमार विश्वास समेत कई बड़े मेहमान शामिल हुए.

इंद्रेश महाराज की पत्नी शिप्रा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. गोल्डन साड़ी में शिप्रा बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. साड़ी के ऊपर उन्होंने लाल रंग की चुनरी ओढ़ी हुई थी.

इंद्रेश महाराज दुल्हन शिप्रा संग विवाह के वैदिक रीति-रिवाज निभाते नजर आए. निगाहें झुकाए और गहनों से सजी इंद्रेश महाराज की दुल्हन शिप्रा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं.

दूल्हे के वेष में इंद्रेश महाराज भी खूब जंच रहे थे. इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी उनके और उनके परिवार के साथ नजर आए. वहीं इंद्रेश और शिप्रा की जोड़ी देखते ही बन रही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं