विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2017

विराट कोहली के शतक के बावजूद घरेलू धरती पर पहली बार वन-डे मैच हारी टीम इंडिया...

इससे पहले विराट कोहली के कुल चार ऐसे शतक रहे हैं, जो टीम के काम नहीं आए, और टीम हार गई, लेकिन उन चारों मौकों पर टीम विदेशी मैदानों पर खेल रही थी...

विराट कोहली के शतक के बावजूद घरेलू धरती पर पहली बार वन-डे मैच हारी टीम इंडिया...
नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए अपनी धरती पर यह पहला मौका था, जब विराट कोहली के शतक के बावजूद वे हार गए हों... इससे पहले विराट कोहली के कुल चार ऐसे शतक रहे हैं, जो टीम के काम नहीं आए, और टीम हार गई, लेकिन उन चारों मौकों पर टीम विदेशी मैदानों पर खेल रही थी... (विराट कोहली के घरेलू शतकों की पूरी सूची समाचार के अंत में देखें)

यह क्रिकेट क्विज़ भी खेलें : क्या विराट कोहली के इन रिकॉर्डों के बारे में जानते हैं आप...?

रविवार को ठोका गया शतक विराट के करियर का 31वां शतक था, और अब वह सबसे ज़्यादा वन-डे शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सिर्फ 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर से पीछे रह गए हैं, जिन्होंने अपने करियर में 49 शतक लगाए थे... विराट ने इस शतक के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ा, जिनके करियर में 30 शतक दर्ज हैं...

यह भी पढ़ें : इस खिलाड़ी ने किया खुलासा, मैदान पर विराट कोहली नहीं, महेंद्र सिंह धोनी ही करते हैं कप्तानी

जहां तक विदेशी धरती का सवाल है, विराट कोहली ने अब तक 18 शतक विदेशी धरती पर लगाए हैं, जिनमें से चार न्यूट्रल मैदान थे, यानी खेलने वाली दोनों टीमों में से किसी का भी घरेलू मैदान नहीं... इन चारों मैचों में भारत विजयी रहा था... विराट कोहली की विदेशी धरती पर खेली गईं शेष 14 शतकीय पारियों में से सिर्फ चार ऐसी रहीं, जिनकी बदौलत टीम इंडिया को जीत हासिल नहीं हुई...

यह VIDEO भी देखें : सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने विराट कोहली को जड़ी बाउंसर

सो, कुल मिलाकर यह सिर्फ पांचवां मौका है, जब विराट कोहली के शतक बनाने के बावजूद टीम इंडिया हार गई हो, इसलिए कहा जा सकता है कि जब-जब विराट का बल्ला चला, अधिकतर बार टीम ने जीत का दामन थामा...

VIDEO: IND vs NZ सीरीज़ से नंबर-1 रैंकिंग पर हैं टीम इंडिया की निगाह


जहां तक घरेलू मैदानों की बात है, विराट ने करियर का पहला शतक स्वदेश में ही ठोका था, और प्रतिद्वंद्वी टीम थी पड़ोसी देश श्रीलंका, जिन्हें 24 दिसंबर, 2009 को कोलकाता में हार का सामना करना पड़ा था... श्रीलंका के खिलाफ घरेलू धरती पर वह इसके बाद भी एक और शतक जड़ चुके हैं... इसके अलावा विराट ने भारत की सरज़मीं पर ऑस्ट्रेलिया व न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन-तीन, इंग्लैंड व वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ दो-दो, और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक शतक ठोक चुके हैं, जिनमें से रविवार को न्यूज़ीलैंड के हाथों मिली हार पहला मौका था, जब विराट की शतकीय पारी काम न आई...
 
virat kohli odi home tons

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
विराट कोहली के शतक के बावजूद घरेलू धरती पर पहली बार वन-डे मैच हारी टीम इंडिया...
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com