विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2014

भारत आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक पर

भारत आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक पर
फाइल फोटो
दुबई:

टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी रैंकिंग में श्रीलंका को पछाड़कर नंबर एक पर पहुंच गई।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, श्रीलंका को पछाड़कर भारत रिलायंस आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गया है। भारत को बांग्लादेश में चल रहे टी-20 विश्व कप में अब तक अपराजेय रहने के कारण सात रेटिंग अंक मिले, जिससे वह श्रीलंका के समकक्ष पहुंच गया। दशमलव के बाद की गणना के आधार पर भारतीय टीम पहले स्थान पर है।

भारत और श्रीलंका दोनों सेमीफाइनल में हैं, लिहाजा दोनों के बाद नंबर वन का ताज बरकरार रखने या दोबारा हासिल करने का मौका है।

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया ने भी पायदान बदली है। वेस्टइंडीज अब पांचवें और श्रीलंका छठे स्थान पर है।

व्यक्तिगत रैंकिंग में विराट कोहली बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि गेंदबाजों में आर अश्विन 16 पायदान लांघकर करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंच गए। वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री पहले और सुनील नारायण दूसरे स्थान पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी रैंकिंग, टी-20 वर्ल्ड कप, भारत नंबर वन, ICC Ranking, T20 World Cup, India In T20 Ranking