विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2017

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की स्‍लेजिंग की आदत से हम चिंतित नहीं, हमारे पास हर विपक्षी क्रिकेटर के लिए योजना : अजिंक्‍य रहाणे

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की स्‍लेजिंग की आदत से हम चिंतित नहीं, हमारे पास हर विपक्षी क्रिकेटर के लिए योजना : अजिंक्‍य रहाणे
अजिंक्‍य रहाणे ने कहा कि हम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे (फाइल फोटो)
  • पुणे में गुरुवार से खेला जाएगा टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच
  • रहाणे बोले, हम आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे
  • हमारे लिए अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करना महत्‍वपूर्ण
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पुणे: टीम इंडिया के मध्‍य क्रम के बल्‍लेबाज अजिंक्य रहाणे जानते हैं कि विपक्षी खिलाड़‍ियों पर दबाव बनाने के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम छींटाकशी (स्‍लेजिंग) करने में माहिर है, लेकिन वे इस स्थिति को लेकर जरा भी चिंतित नहीं हैं. रहाणे ने कहा कि टीम इंडिया की हर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए योजना तैयार है और हम पुणे में गुरुवार से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बीते समय में कई बार छींटाकशी की ऐसी घटनाओं में शामिल हुए हैं. इस बार तो कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भी स्पष्ट कर दिया है कि उनकी टीम भारतीयों के खिलाफ छींटाकशी करने में हिचकेगी नहीं. हालांकि उप कप्तान डेविड वार्नर ने संकेत दिया था कि वे फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली पर छींटाकशी नहीं करेंगे।

रहाणे ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘हम नहीं जानते कि वे छींटाकशी करेंगे या नहीं. हमने सभी के लिए कुछ रणनीतियां बनायी हैं, मैं उनकी यहां चर्चा नहीं करूंगा. यह कौशल के आधार पर है या छींटाकशी के आधार पर, लेकिन निश्चित रूप से एक योजना है. हम जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ‘माइंड गेम’ खेलती है. हमारा उद्देश्य उन पर हर मायने में दबाव बनाना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘हम स्पिनरों के खिलाफ ही नहीं बल्कि सभी गेंदबाजों के खिलाफ सकारात्मक और आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहेंगे. अभ्‍यास मैच और टेस्ट मैच पूरी तरह से अलग होते हैं, इसलिये हमें परिस्थितियों को अच्छी तरह पढ़ना होगा और हालात के अनुरूप खेल दिखाना होगा, यही अहम होगा. ’

रहाणे ने कहा कि टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी के संयोजन के बारे में नींद खोने के बजाय अपनी मजबूती पर ध्यान लगाना चाहेगा. उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत टर्निंग पिच की उम्मीद कर रही है, लेकिन हमारे लिए अपनी क्षमता के अनुरूप खेलना महत्वपूर्ण है. प्रत्येक टीम सदस्य के लिये अपनी रणनीति के अनुसार चलना अहम है.’ विभिन्न प्रारूपों में खेलने के बारे में सवाल पूछने पर रहाणे ने कहा, ‘आप जिस भी प्रारूप में खेलते हो, आप अपनी टीम के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हो, भले ही यह टी20 हो, टेस्ट हो या फिर वनडे. लेकिन अगर आप दो या तीन प्रारूपों में खेल रहे हो तो यह सिर्फ मानसिक रूप से सांमजस्य बिठाना है. यह तकनीकी से तालमेल के बजाय मानसिक सांमजस्य बिठाना है.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजिंक्‍य रहाणे, अॉस्‍ट्रेलियाई टीम, टीम इंडिया, छींटाकशी, टेस्‍ट सीरीज, पुणे टेस्‍ट, Ajinkya Rahane, Test Series, Pune Test, Sledging, Australian Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com