विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2017

INDAvsAUS : विस्फोटक डेविड वॉर्नर को एक खास गेंद पर आउट करके फूला नहीं समा रहा यह भारतीय युवा तेज गेंदबाज...

INDAvsAUS : विस्फोटक डेविड वॉर्नर को एक खास गेंद पर आउट करके फूला नहीं समा रहा यह भारतीय युवा तेज गेंदबाज...
नवदीप सैनी दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं...
मुंबई: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को भारत दौरे की शुरुआत कर दी, हालांकि 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया से उसका पहला मुकाबला 23 फरवरी को होगा. फिलहाल वह मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारत-ए टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है. अभ्यास मैच का पहला दिन उसके लिए सार्थक भी रहा, जब स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श ने शतक ठोक दिए. इसके बाद मिचेल मार्श और मैथ्यू वेड ने भी शानदार बल्लेबाजी दिखाई. भारत-ए की ओर से दिल्ली के मध्यम गति के गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने अच्छी गेंदबाजी की और पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनरों को चलता कर दिया. इन विकेटों में से एक विकेट ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का भी रहा. वॉर्नर का विकेट लेने के बाद सैनी एक खास कारण से अब फूले नहीं समा रहे हैं... आइए जानते हैं कि क्या है वह कारण...

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टीम को भारत दौरे में उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी, लेकिन वह अभ्यास मैच में कमाल नहीं कर पाए और भारत के एक उभरते मध्यम गति के तेज गेंदबाज का शिकार बन गए. आमतौर पर तेज गेंदबाजों के खिलाफ चढ़कर खेलने वाले वॉर्नर दिल्ली के मध्यम गति के गेंदबाज नवदीप सैनी के आगे थोड़े असहाय नजर आए. खास बात यह कि उन्होंने वॉर्नर को ऐसी गेंद पर आउट किया, जिसे खेलने में वॉर्नर ही क्या लगभग सभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को महारत हासिल है. सैनी ने 19.4 ओवर में 7 मेडन डाले और 2.13 की इकोनॉमी से 42 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए.

जब डेविड वॉर्नर आउट हुए तो उस समय वह 30 गेंदों में 25 रन पर खेल रहे थे, तभी नौवें ओवर में नवदीप सैनी की एक बाउंसर पर वह चकमा खा गए और गेंद य़उनके बल्ले से लगकर विकेटकीपर ईशान किशन के दस्तानों में समा गई. अब सैनी इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं और उन्होंने इसे जाहिर भी किया है. उन्होंने कहा कि वॉर्नर को बाउंसर से आउट करना विशेष अहसास है.

ऑस्ट्रेलिया ने तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन स्टंप तक 5 विकेट पर 327 रन बनाए थे, जबकि दूसरे दिन उसने अपनी पारी 7 विकेट पर 469 रन पर घोषित कर दी है. तेज गेंदबाज सैनी ने पहले दिन के खेल के बाद कहा, ‘यह विशेष अहसास है कि मैंने बाउंसर से वॉर्नर को आउट किया. मैंने देखा था कि वह अशोक डिंडा की शॉर्ट गेंद को पुल कर रहे थे, तो मैंने सोचा कि अगर मैं कुछ तरीका निकालूं कि वह यही शॉट खेल दें. और मैं गेंद को थोड़ा ज्यादा बाउंस करने में सफल रहा.’

बीसीसीआई डॉमेस्टिक के ट्विटर हैंडल पर नवदीप का एक वीडियो भी पोस्ट किया गया..
अपनी योजना के सफल होने पर हरियाणा में जन्मे इस गेंदबाज ने कहा, ‘जब मैंने उन्हें बाउंसर फेंकी तो ऐसा ही हुआ और वह आउट हो गया.’ सैनी ने पहले स्पैल में छह ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, लेकिन इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श ने शतकीय पारियां खेली.

पहले दिन के शुरुआती सत्र में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में सफल रहने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘मैंने जब गेंदबाजी शुरू की तो मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन मैं इसे दूर करने में सफल रहा जिसके बाद मैंने सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की. ’

वह मुंबई की गर्मी में गेंदबाजी के आदी नहीं हैं, इस बारे में 24 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, ‘मैं डिहाइड्रेटेड हो गया और मुझे क्रैंप पड़ने लगे क्योंकि मैं इतनी गर्मी में गेंदबाजी करने का आदी नहीं हूं. मैं अपनी फिटनेस सुधारने की कोशिश कर रहा हूं.’
(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
INDAvsAUS : विस्फोटक डेविड वॉर्नर को एक खास गेंद पर आउट करके फूला नहीं समा रहा यह भारतीय युवा तेज गेंदबाज...
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com