IND-W vs AUS-W Semi-Final LIVE: जेमिमाह रॉड्रिग्स की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारत ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. भारत ने ना सिर्फ वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में सबसे बड़ा सफल रन चेज किया बल्कि उसने ऑस्ट्रेलिया के महिला वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 15 जीत के सिलसिले को भी रोक दिया है. जीत के बाद जेमिमा की आंखों में आंसू आ गए. नवी मुंबई जेमिमा का होम ग्राउंड रहा है और आज यहां उन्होंने ऐतिहासिक पारी खेली है. (Live Cricket Score)
ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. भारत ने 13 के स्कोर पर शेफाली का और उसके बाद 59 के स्कोर पर मंधाना का विकेट गंवाया. इसके बाद जेमिमा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत का बेस तैयार किया. कप्तान हरमनप्रीत 89 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद जेमिमा ने दीप्ति और फिर रिचा के साथ साझेदारी कर मैच को अंत तक ला दिया.
इससे पहले, फोएबे लिचफील्ड की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन बनाए. लिचफील्ड ने 93 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए एलिसे पेरी के साथ मिलकर 155 रनों की साझेदारी की. एलिसे पेरी 77 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी की. लेकिन आखिरी में एशले गार्डनर ने एक छोर संभाला और 67 रनों की पारी खेल, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 पार पहुंचाया. भारत के लिए दीप्ति और श्रीचरणी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अमनजोत, क्रांति और राधा यादव को 1-1 सफलता मिली.
बता दें, भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां एक बदलाव के साथ उतरी है तो भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए हैं. चोटिल प्रतिका की जगह टीम में आई शेफाली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. इस मैच की विजेता टीम 2 नवंबर को खिताबी मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें
भारत प्लेइंग इलेवन: स्मृति मांधना, शेफ़ाली वर्मा, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, क्रांति गौड़
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनेक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट
India vs Australia Match Live Score, ICC Women's World Cup 2025 Semi-Final LIVE Updates Straight from Dr. DY Patil Sports Academy Navi Mumbai
India vs Australia MATCH LIVE Score: दक्षिण अफ्रीका और भारत का फाइनल
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेला जाएगा. जेमिमा की पारी सालों तक याद रखी जाएगी. उन्होंने नाबाद 127 रनों की पारी खेली है. जेमिमा जब बल्लेबाजी को आई थीं, तब टीम इंडिया मुश्किल में थी. लेकिन जेमिमा ने ऐतिहासिक पारी खेल टीम को जीत दिलाई. जीत के रन अमनजोत के बल्ले से आए हैं. यह मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है.
India vs Australia Match LIVE Score: भारत ने जीता मुकाबला
भारत ने जीता मुकाबला. तीसरी बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया.
India vs Australia Match LIVE Score: जीत की कगार पर भारत
India vs Australia Match LIVE Score: जीत की कगार पर भारत
India vs Australia Match LIVE Score: जीत की कगार पर भारत
भारत जीत की कगार पर खड़ा है. उसे फाइनल में पहुंचने के लिए 8 रन चाहिए. आखिरी ओवर से 15 रन आए हैं. प्रेशर में जेमिमा ने दो चौके जड़े हैं. जेमिमा ने आज कमाल कर दिया है.
India vs Australia Match LIVE Score: रिचा घोष आउट
रिचा घोष रन आउट हुईं. सदरलैंड ने अपना काम किया. ऑस्ट्रेलिया क्या दोबारा कमबैक कर लेगा? ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद. कट किया. गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और शॉर्ट थर्ड पर लपकी गईं.
46.0 ओवर: भारत 310/5
India vs Australia Match LIVE Score: भारत का स्कोर 300 पार
भारत का स्कोर 300 पार हो चुका है. टीम को 30 गेंद में जीत के लिए चाहिए 34 रन. रिचा घोष और जेमिमा ने पिछले ओवर में 14 रन बटोरे हैं.
India vs Australia Match LIVE Score: 42 गेंद में चाहिए 55 रन
भारत को 42 गेंद में जीत के लिए 55 रन चाहिए. ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रेशर में है. जेमिमा शतक लगा चुकी हैं. भारत का जरूरी रन रेट 8 के करीब है. यह गेम भारत का है. बस उसे अपने नर्व पर कंट्रोल रखना होगा.
43.0 ओवर: भारत 284/4
India vs Australia Match LIVE Score: जेमिमा का शतक
जेमिमा ने जड़ा करियर का तीसरा वनडे शतक. 115 गेंदों में शतक आया है. भारत के वर्ल्ड कप के पहले मैच की पहली गेंद पर आउट हुईं थी. उसके बाद उन्हें टीम से ही ड्रॉप किया गया. उन्हें तीसरे नंबर पर भेजा गया और आज उन्होंने सेमीफाइनल में शतक जड़ दिया है. वो भी ऐसे समय पर जब भारत को इसकी सबसे अधिक जरूरत थी.
41.4 ओवर: भारत 269/4
India vs Australia Match LIVE Score: भारत को चौथा झटका
भारत को चौथा झटका लगा है. दीप्ति शर्मा रन आउट हुईं. उन्होंने 17 गेंदों में 24 रन बनाए. भारत को 55 गेंद में जीत के लिए 75 रन चाहिए. यहां पूरी तरह से विकेट गंवा दिया. टाइट सिंगल था और दीप्ति विकेट के बीच बहुत अच्छी नहीं रही हैं. जेमिमा ने आगे बढ़कर बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में शॉर्ट खेला. गर्थ के हाथों में गई गेंद और उन्होंने सीधा हीली के पास थ्रो किया. दीप्ति काफी पीछे रह गईं थी. दीप्ति ने 17 गेंद में तीन चौकों के दम पर 24 रन बनाए.
40.5 ओवर: भारत 264/4
India vs Australia Match LIVE Score: आखिरी 10 ओवर में चाहिए 82 रन
भारत को आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 82 रन चाहिए. जेमिमा शतक से 5 रन दूर हैं. दीप्ति और उनके बीच साझेदारी 31 रनों की हो चुकी है. ओस काफी है और यह दिख रहा है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के हाथ से गेंद फिसल रही है. आखिरी ओवर से 8 रन आए हैं.
40.0 ओवर: भारत 257/3 Deepti Sharma 18(14) Jemimah Rodrigues 95(110)
India vs Australia Match LIVE Score: जेमिमा शतक से 8 रन दूर
जेमिमा शतक से 8 रन दूर हैं. लेकिन जरूरी रन रेट 8 से ऊपर का है. भारत का मौजूदा रन रेट6.38 का है. भारत को 66 गेंद में जीत के लिए 90 रन बनाने हैं. आखिरी ओवर से 8 रन आए हैं. भारत का स्कोर 250 के करीब है. मैदान पर काफी ओस है और यह भारत के लिए अच्छी बात है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया कोई मौका नहीं छोड़ रही है.
39.0 ओवर: भारत 249/3 Deepti Sharma 16(12) Jemimah Rodrigues 92(105)
India vs Australia Match LIVE Score: भारत को तीसरा झटका
भारत को तीसरा झटका लगा है. हरमनप्रीत कौर को जाना होगा. वो शतक से चूक गईं. 89 रनों की पारी खेली. सही कनेक्शन नहीं हुआ. उससे अभी अधिक बात है कि इस शॉर्ट की जरूरत थी क्या? लेग साइड में डीप से दौड़ते हुए आगे डाइव लगाकर गार्डनर ने शानदार कैच लपका. पुल शॉर्ट था, लेकिन गेंद सही से आई नहीं. बढ़िया एज किया. हरमनप्रीत ने 88 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाकर 89 रन बनाए. भारत को यहां से जीत के लिए 113 रन चाहिए.
35.2 ओवर: भारत 226/3
India vs Australia Match LIVE Score: भारत को 90 गेंद में 113 रन की जरूरत
भारत की गाड़ी जीत की तरफ बढ़ती जा रही है. टीम इंडिया को 113 रन चाहिए वो भी 90 गेंद में. हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स शतक के करीब हैं. भारत का जरूरी रन रेट 7.53 का है, जबकि मौजूदा रन रेट 6.46 का है. भारत को यहां पर विकेट नहीं गंवाना होगा.
35.0 ओवर: भारत 226/2
India vs Australia Match LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया रिव्यू
ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर रिव्यू गंवाया. लेग विफोर की जोरदार अपील थी. कप्तान हीली ने रिव्यू लिया. हाइट का मसला हो सकता है. टीवी अंपायर ने देखा गेंद और बल्ले का कोई कनेक्शन नहीं हुआ है. हॉकआइ में दिखा. गेंद विकेट के ऊपर से जा रही था. काफी हाइट थी गेंद में.
34.4 ओवर: भारत 221/2
India vs Australia Match LIVE Score: मैच रोमांचक होता हुआ
मैच रोमांचक होता जा रहा है. विन प्रेडिक्शन की मानें तो भारत के जीत की संभावना 47 प्रतिशत की हो चुकी है. जेमिमा और हरमनप्रीत दोनों अपने शतक की ओर बढ़ रही हैं. आखिरी ओवर से 6 रन आए हैं. भारत बस यहां विकेट नहीं गंवाना चाहेगा.
34.0 ओवर: भारत 218/2
India vs Australia Match LIVE Score: जेमिमा को जीवनदान मिला
जेमिमा को जीवनदान मिला है. क्या यह हीली ने वर्ल्ड कप टपका दिया है? यह मैच का काफी बड़ पल साबित हो सकता है. आसान सा कैच था. एलिना किंग ने अपना काम कर ही दिया था. गेंद पड़ने के बाद उछाल के साथ आई और जेमिमा के बल्ले के टॉप पर लगी. गेंद हवा में थी.
32.2 ओवर: भारत 207/2
India vs Australia Match LIVE Score: भारत का स्कोर 200 पार
भारत का स्कोर 200 पार हो चुका है. अब मैच का काफी अहम फेस आने जा रहा है. भारत को बस स्कोरबोर्ड चलाए रखना होगा. जेमिमा और हरमनप्रीत के बीच साझेदारी 150 के करीब है. भारत को 18 ओवर में जीत के लिए 138 रन की ज़रूरत.
32.0 ओवर: भारत 201/2
India vs Australia Match LIVE Score: 200 के करीब भारत का स्कोर
हरमनप्रीत कौर ने मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा है. उन्होंने गेंद की लेंथ को पहले ही पिक कर लिया था. कदमों का इस्तेमाल किया. भारत को जीत के लिए 141 रनों की जरूरत है. यह भारत के लिए महिला वनडे नॉकआउट मैचों में सबसे बड़ी साझेदारी है. हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच साझेदारी 139 रनों की हो चुकी है. बीते 10 ओवर में 74 रन आए हैं.
31.0 ओवर: भारत 198/2 Harmanpreet Kaur 66(73) Jemimah Rodrigues 81(84)
India vs Australia Match LIVE Score: 120 गेंद 150 रनIndia vs Australia Match LIVE Score: 120 गेंद 150 रन
India vs Australia Match LIVE Score:भारत को आखिरी 20 ओवरों में जीत के लिए 150 रन चाहिए. टीम इंडिया को बस अपना नर्व कंट्रोल रखना होगा. जिस हिसाब से ओस है, उससे भारत के लिए यह मुश्किल नहीं होना चाहिए. दूसरी ओर जेमिमा अपने शतक की ओर बढ़ रही हैं. दबाव ऑस्ट्रेलिया पर है.
30.0 ओवर: भारत 189/2
India vs Australia Match LIVE Score: हरमनप्रीत कौर ने जड़ा अर्द्धशतक
India vs Australia Match LIVE Score: हरमनप्रीत कौर ने अर्द्धशतक जड़ा है. भारत का स्कोर 200 के करीब है. भारत को अब दबाव में नहीं आना है, क्योंकि टीम इंडिया की जीत का बेस तो तैयार हो ही गया है. जेमिमा अपने शतक की ओर बढ़ रही हैं.
29.0 ओवर: भारत 179/2
India vs Australia Match LIVE Score: आखिरी ओवर से आए 2 रन
आखिरी ओवर से 2 रन आए हैं. जेमिमा ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी की है. उनकी कोशिश आखिरी तक बल्लेबाजी करके मैच को अंत तक लेकर जाने की होगी. भारत बस यहां पर कोई विकेट नहीं गंवाना चाहेगा. भारत को जीत के लिए 23 ओवर में 174 रन की ज़रूरत.
27.0 ओवर: भारत 165/2
India vs Australia Match LIVE Score: साझेदारी 100 पार
हरमनप्रीत कौर और जेमिमा के बीच साझेदारी 100 पार की हो चुकी है. आखिरी ओवर से 14 रन आए हैं. 26 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 162/1 था. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से पीछे नहीं है. हरमनप्रीत अपने अर्द्धशतक से 4 रन दूर हैं. भारत को 24 ओवर में जीत के लिए 176 रन बनाने हैं. भारत का मौजूदा रन रेट 6.26 का है और जरूरी रन रेट 7.33 का.
26.0 ओवर: भारत 163/2
India vs Australia Match LIVE Score: नहीं मिली बाउंड्री
आखिरी ओवर में बाउंड्री नहीं आई है. सात ओवर बाद ऐसा हुआ है जब बाउंड्री नहीं आई है. भारत का स्कोर 150 के करीब है. जेमिमा और हरमनप्रीत ऐसे ही खेलते रहना चाहेंगे. दोनों के बीच साझेदारी 90 रनों की हो चुकी है. हरमनप्रीत कौर अपने शतक के करीब हैं.
25.0 ओवर: भारत 149/2
India vs Australia Match LIVE Score: काफी ओस है
ओस काफी है. परिस्थितियां भारत के लिए बेहतर है. टीम इंडिया 339 का लक्ष्य हासिल कर सकती है. बस उन्हें धैर्य बनाए रखना होगा और जेमिमा और हरमनप्रीत में से किसी एक को बड़ी पारी खेलनी होगी. आखिरी 10 ओवरों में 62 रन आए हैं. जेमिमा और हरमनप्रीत के बीच साझेदारी अब 86 रन की हो चुकी है. इस साझेदारी को अभी लंबा चलना होगा.
24.0 ओवर: भारत 145/2
India vs Australia Match LIVE Score: हरमनप्रीत अर्द्धशतक के करीब
आखिरी ओवर अच्छा रहा है. इससे 6 रन आए हैं. हरमनप्रीत कौर अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रही हैं. आज उन्हें एक बार फिर 2017 वाला कारनामा दोहराना होगा. वहीं दूसरे छोर से जेमिमा स्कोबोर्ड को लगाकार चलाए हुई हैं. जेमिमा ने रन रेट को 6 के करीब बनाए हुआ है. भारत को 27 ओवर में जीत के लिए 201 रनों की ज़रूरत है.
23.0 ओवर: भारत 138/2
India vs Australia Match LIVE Score: जेमिमा का फिफ्टी
जेमिमा की फिफ्टी हो चुकी है. ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने चार रन बटोरे हैं. बूंदाबांदी अभी रूक चुकी है. हमरनप्रीत कौर और जेमिमा के बीच साझेदारी अब 60 रनों के पार की हो चुकी है. हालांकि, जरूरी रन रेट लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत को यहां पर कुछ बड़े ओवर चाहिए होंगे.
21.0 ओवर: भारत 124/2
India vs Australia Match LIVE Score: फिर 5 रन का ओवर
एक बार फिर 5 रन का ओवर आया है. भारतीय बल्लेबाज बाउंड्री बटोर रहे हैं. लेकिन स्ट्राइक रोटेट अधिक नहीं है. डीएलएस पार स्कोर से भारत पीछे है. 20 ओवर के बाद यह 131/2 है. लेकिन टीम इंडिया इस स्कोर से पीछे है.
20.0 ओवर: भारत 116/2
India vs Australia Match LIVE Score: साझेदारी 50 पार
जेमिमा और हरमनप्रीत के बीच साझेदारी 50 पार हो चुकी है. आखिरी ओवर से 4 रन आए हैं. भारत का रन रेट 6 के करीब है और जरूरी साढ़े सात से नीचे का है. भारत को 31 ओवर में जीत के लिए 228 रन चाहिए. टीम इंडिया को यहां पर स्ट्राइक रोटेक करनी होगी.
19.0 ओवर: भारत 111/2
India vs Australia Match LIVE Score: बूंदाबादी शुरू हुई
बूंदाबादी शुरू हो चुकी है. स्टैंड में फैंस ने अपने अंब्रैला खोल लिए हैं. हालांकि, खेल अभी भी जारी है. भारत का स्कोर 100 के पार है. जेमिमा और हरमनप्रीत की साझेदारी 48 रनों की हो चुकी है.
18.0 ओवर: भारत 107/2
India vs Australia Match LIVE Score: 6 रन आए आखिरी ओवर से
आखिरी ओवर से 6 रन आए हैं. हरमनप्रीत कौर ने ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़ा. उससे पहले अलाना किंग के ओवर से 5 रन आए थे. भारत का स्कोर 100 के करीब है.
16.0 ओवर: भारत 94/2
India vs Australia Match LIVE Score: भारत का स्कोर 100 के करीब
जेमिमा ने एक छोर संभाले रखा है और वो लगातार स्कोरबोर्ड चलाए हुई हैं. जेमिमा बाउंड्री बटोर रही हैं. बीते 10 ओवर में 59 रन आए हैं. भारत को 36 ओवर में जीत के लिए 256 रन की ज़रूरत. जरूरी रन रेट अब 7 के पार है और मौजूदा रन रेट 6 के करीब है. भारत को अगर मैच में बने रहना है तो इन दोनों को तेजी से रन बटोरने होंगे.
14.0 ओवर: भारत 83/2.
India vs Australia Match LIVE Score: पहला पावरप्ले पूरा
भारत का पहला पावरप्ले पूरा हुआ. भारत ने 60 रन बटोरे हैं लेकिन दो अहम विकेट भी गंवाए हैं. यह इस टूर्नामेंट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर है. भारत जरूरी रन रेट से अधिक पीछे नहीं है.
10.0 ओवर: भारत 60/2
India vs Australia Match LIVE Score: भारत को बड़ा झटका लगा
भारत को बड़ा झटका लगा है. स्मृति मंधाना को जाना होगा. डाउन द लेग थी गेंद. फ्लिक करने का प्रयास था. ऑस्ट्रेलिया ने अपील की है. मंधाना से जब उनकी साथी जेमिमा ने पूछा कि क्या गेंद लगी है, तो इसके जवाब में उन्होंने सर हिलाया नहीं. अल्ट्रा एज का इंतजार है. अरे नहीं. स्पाइक है. गेंद लगी है बल्ले से. काफी महीन किनारा लगा है. मंधाना हैरान हैं. मंधाना को जाना होगा. इसे गेम अवेयरनेस कह सकते हैं ऑस्ट्रेलिया का. स्टेडियम में सन्नाटा पसरा. मंधाना 24 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुई.
9.2 ओवर: भारत 59/2
India vs Australia Match LIVE Score: भारत का स्कोर 50 पार
भारत का स्कोर 50 पार हो चुका है. मंधाना और जेमिमा अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं. दोनों रन बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. भारत का रन रेट 6 के ऊपर का है.
9.0 ओवर: भारत 55/1
India vs Australia Match LIVE Score: अच्छी बल्लेबाजी हो रही
स्मृति मंधाना और जेमिमा ने गियर बदला है. दोनों ही बल्लेबाजों ने बीते दो ओवरों में सूझ-बूझ दिखाई है. भारत के रन रेट और जरूरी रन रेट में अधिक अंतर नहीं है. भारत को 43 ओवर में 295 रन की ज़रूरत है.
4.0 ओवर: भारत 44/1
India vs Australia Match LIVE Score: मंधाना ने जड़ा छक्का
स्मृति मंधाना के बल्ले से आया जोरदार छक्का. शानदार शॉर्ट. लॉन्ग ऑफ की दिशा में पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा है. इससे प्रेशर थोड़ा रिलीज हुआ होगा. स्लॉट में गेंद थी और उसे खेल दिया सीधे वी में.
India vs Australia Match LIVE Score: मंधाना और जेमिमा पर नजरें
स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स पर भारत को मुश्किल से निकालने की जिम्मेदारी है. भारत का जरूरी रन रेट अभी 7 के करीब है जबकि मौजूदा रन रेट 6 से नीचे हैं. आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन आए हैं. मंधाना और जेमिमा को यहां पर एक साझेदारी करनी होगी और वो भी तेजी से. आखिरी दो ओवर में सिर्फ 5 रन आए हैं. भारत को जीत के लिए 46 ओवर में 319 रन की ज़रूरत.
4.0 ओवर: भारत 20/1
Ind vs Aus Semifinal Match LIVE Score: शेफाली सस्ते में लौटीं
भारत को पहला झटका लगा है. शेफाली वर्मा 10 रन बनाकर आउट हुईं. भारतीय पारी की 9वीं गेंद. किम गार्थ ने अपना काम किया. लेग विफोर की जोरदार अपील हुई थी और अंपायर ने उंगली उठाई. शेफाली ने रिव्यू लिया. मिडिल और लेग स्टंप पर गेंद थी. एक्रॉस द लाइन खेलने गई थीं. बीट हुईं. टीवी अंपायर ने चेक किया. अल्ट्राएज में कोई स्पाइक नहीं दिखा. हॉकआई पर दिखा कि गेंद लेग स्टंप पर टकराती. शेफाली 5 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुईं.
1.3 ओवर: भारत 13/1
Ind vs Aus Semifinal Match LIVE Score: भारतीय पारी शुरू
भारत ने शुरू किया 339 रनों का पीछा, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रीज पर
India vs Australia Match LIVE Score: भारत को रचना होगा इतिहास
India vs Australia Match LIVE Score: यह वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. कोई भी टीम इससे पहले ऐसा नहीं कर पाई थी. यह किसी भी टीम का वर्ल्ड कप में पहली पारी में भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है.
India vs Australia Match LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया 338 ऑल-आउट
किम गर्थ रन आउट हुईं और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम एक गेंद रहते ही 338 रनों पर ऑल-आउट हो गई है. भारत को जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य मिला है. भारत ने यहां पर कम से कम 10 रन बचाए हैं. फोएबे लिचफील्ड की शतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर का बेस तैयार किया था और बाकी बल्लेबाजों ने अपना काम किया. भारत को जीत के लिए वो कर दिखाया होगा, जो महिला वनडे वर्ल्ड में आज तक नहीं हुआ है.
49.5 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 338
India vs Australia Match LIVE Score: हैट्रिक पर दीप्ति
सोफी मोलिनेक्स बोल्ड हुईं. हैट्रिक पर दीप्ति शर्मा. लगातार दो गेंदों में दो विकेट. लेग स्टंप पर फुलर गेंद थी. ऑफ स्टंप के बाहर जाकर स्लॉग का प्रयास था.पूरी तरह से मिस कर गईं.
49.3 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 336/9
India vs Australia Match LIVE Score: अलाना किंग आउट
अलाना किंग आउट हुईं. रिचा घोष ने कैच लपका. बल्ले के निचले हिस्से में गेंद लगी थी. भारत ने रिव्यू लिया था. फुलर गेंद थी लेग स्टंप पर. ऑफ स्टंप के बाहर जाकर स्लॉग शॉर्ट खेलने का प्रयास था. लेकिन पूरी तरह से मिस कर गईं. अल्ट्रा एज में दिखा कि गेंद और बल्ले का कनेक्शन हुआ है.
49.2 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 336/8
India vs Australia Match LIVE Score: आखिरी ओवर
आखिरी ओवर है. दीप्ति यह ओवर लेकर आएंगी. देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया कितने रन बटोरती हैं. राधा के आखिरी ओवर में 16 रन आए हैं. ऑस्ट्रेलिया 350 के आंकड़े से 15 रन दूर है.
49.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 335/7
India vs Australia Match LIVE Score: एशले गार्डनर रन आउट
एशले गार्डनर रन आउट हुई हैं. एशले गार्डनर और किम गर्थ के बीच तालमेल की कमी दिखी. फुल गेंद ऑफ स्टंप पर. बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर गई. गार्डनर रन के लिए भागीं. लेकिन किम गर्थ आधी पिच पर रूक गईं. गार्डनर के पास वापस जाने का मौका ही नहीं था. एशले गार्डनर 45 गेंद में चार चौके और चार छक्के लगाकर 63 रन बनाकर आउट हुईं.
48.3 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 331/7
India vs Australia Match LIVE Score: एशले गार्डनर का अर्द्धशतक
एशले गार्डनर का अर्द्धशतक पूरा हुआ. उन्होंने 41 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है. एशले गार्डनर अटैक कर रही हैं और उनकी कोशिश कंगारुओं के स्कोर को 350 पार लेकर जाने की होगी. दीप्ति के आखिरी ओवर से 8 रन आए हैं.
48.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 319/6
India vs Australia Match LIVE Score: एक और महंगा ओवर
राधा यादव का यह ओवर महंगा रहा है. इस ओवर से 11 रन आए हैं. एशले गार्डनर अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. ऑस्ट्रेलिया का रन रेट साढ़े 6 से ऊपर बना हुआ है.
47.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 311/6
India vs Australia Match LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया के 300 रन पूरे
अमनजोत के ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल आया और उसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 300 रन पूरे हुए. ऑस्ट्रेलिया ने बीते 10 ओवरों में 72 रन बटोरे हैं और 2 विकेट गंवाए हैं. किम गर्थ और एशले गार्डनर के बीच साझेदारी 34 रनों की हो चुकी है. भारत की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को 330 के आस-पास रोकने की होगी.
46.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 300/6
India vs Australia Match LIVE Score: आखिरी की 30 गेंद
आखिरी की 30 गेंद बची हैं. श्रीचरणी के 10 ओवर पूरे हुए. उन्होंने 49 रन देते हुए 2 विकेट झटके और दोनों अहम रहे. उनके आखिरी ओवर से 13 रन आए. गार्डनर ने ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा.
45.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 292/6
India vs Australia Match LIVE Score: दीप्ति का अच्छा ओवर
दीप्ति का भी अच्छा ओवर रहा. इस ओवर से सिर्फ 4 रन आए हैं. अब 6 ओवरों का खेल बचा हैं. देखना दिलचस्प होने वाला है कि भारत को जीत के लिए क्या लक्ष्य मिलता है.
44.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 279/6
India vs Australia Match LIVE Score: चरणी का एक और अच्छा ओवर
श्री चरणी का एक और अच्छा ओवर. इस ओवर से सिर्फ 4 रन आए हैं. क्या भारत यहां पर ऑस्ट्रेलिया को 325 के आस-पास रोक सकता है या उससे नीचे. अगला ओवर फेंकने दीप्ति आए हैं. एशले गार्डनर और किम गर्थ की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को 300 पार लेकर जाने की होगी.
43.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 275/6
India vs Australia Match LIVE Score: आखिरी के 8 ओवर बचे हैं
आखिरी के 8 ओवर बचे हैं. ऑस्ट्रेलिया 300 के करीब हैं. उसका रन रेट 6 से ऊपर का है. लेकिन अभी श्रीचरणी के दो और दीप्ति के 3 ओवर बचे हुए हैं. यह देखना मजेदार होगा कि हरमनप्रीत रन रोकने का देखती हैं या फिर विकेट के लिए जाती हैं. अमनजोत के आखिरी ओवर से 11 रन आए हैं.
42.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 271/6
India vs Australia Match LIVE Score: भारत को छठी सफलता
भारत को छठी सफलता मिली है. रन आउट हुईं ताहलिया मैकग्राथ. यहां पर कोई रन ही नहीं था. ऑस्ट्रेलिया ने तोहफे में विकेट दिया है भारत को. ऑफ साइड के बाहर लेंथ डिलवरी. एक्सट्रा कवर के फील्डर के हाथों में खेल दिया. यहां पर कोई रन नहीं था. जेमिमा रिंग पर थीं. ताहलिया मैकग्राथ स्लो थीं. और रिचा के पास सीधा थ्रो आया. ताहलिया मैकग्राथ 7 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुईं.
41.4 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 265/6
India vs Australia Match LIVE Score: आखिरी 10 ओवर बचे हैं
आखिरी के 10 ओवर बचे हैं. देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया कितना स्कोर कर पाएगी. क्या ऑस्ट्रेलिया 350 का स्कोर छू पाती है या नहीं, यह देखना मजेदार होगा. राधा यादव ने अपने आखिरी ओवर में 10 रन दिए हैं लेकिन पेरी का विकेट भी लिया.
40.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 253/5
India vs Australia Match LIVE Score: आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम लौटी
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया को एलिस पेरी के रूप में पांचवां झटका लगा है. राधा यादव ने उन्होंने बोल्ड किया. बैक ऑफ लेंथ गेंद थी, ऑफ स्टंप के बाहर. पेरी कट करना चाहती थीं, लेकिन पूरी तरह से मिस कर गईं. एलिस पेरी ने 88 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों के दम पर 77 रनों का पारी खेली.
39.2 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 243/5
India vs Australia Match LIVE Score: क्रांति का एक और महंगा ओवर
India vs Australia Match LIVE Score: क्रांति को अटैक पर वापस लाया गया था और वो एक बार फिर से महंगी साबित हुई है. उनके इस ओवर में 9 रन आए हैं. भारत की कोशिश विकेट लेने की होगी.
39.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 243/4
India vs Australia Match LIVE Score: भारत की अच्छी वापसी
India vs Australia Match LIVE Score: यह भारतीय टीम की अच्छी वापसी है. बीते 5 ओवर से कोई बाउंड्री नहीं आई है. भारत ने रन रेट पर भी थोड़ा लगाम लगाया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250 के करीब है. देखना होगा कि भारत कितनी देर और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बल्ला खामोश रख पाता है. भारत को अगर यहां एक या दो विकेट और मिल गए तो उसकी शानदार वापसी होगी.
38.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 234/4
India vs Australia Match LIVE Score: भारत को चौथी सफलता
भारत को चौथी सफलता मिली है. श्री चरणी ने ऐनाबेल सदरलैंड का शिकार किया. सदरलैंड ने रिटर्न कैच थमाया. इस ओवर की दूसरी गेंद पर कुछ इसी तरह का शॉर्ट खेला था और कैच थमा ही दिया था, लेकिन तब गेंद चरणी के थोड़ा आगे गिरी थी. लेकिन इसके दो गेंद बाद की सदरलैंड का काम तमाम हुआ. भारत अगर यहां एक या दो विकेट और लेता है तो उसकी अच्छी वापसी कही जाएगी.
35.5 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 228/4
India vs Australia Semi Final Live: ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा
चरणी को मूनी की बड़ा विकेट मिला. फुलर गेंद ऑफ स्टंप पर, एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेलने की कोशिश थी, सीधे फील्डर के हाथ में कैच थमा दिया. भारत के खिलाफ लीग गेम में भी, मूनी एक्स्ट्रा-कवर पर कैच आउट हो गईं और वह फिर से उसी फील्डर के पास गिर गईं. एक और साझेदारी टूटी. मूनी 24 रन बनाकर आउट हुईं.
34.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 220/3
India vs Australia Match LIVE Score: 11 रन का ओवर
ऑस्ट्रेलिया जिस तरह से खेल रही है, उससे लग रहा है कि वो आसानी से 350 का स्कोर कर लेगी. पेरी और बेथ मूनी के बीच साझेदारी पनप रही है. अमनजोत के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर पेरी ने छक्का जड़ा. भारत को यहां पर तीसरे विकेट की तलाश है. भारत को मैच में वापसी करने के लिए यहां पर गुच्छे में विकेट लेने होंगे.
32.0 ओवर: भारत 207/2
India vs Australia Match LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने छुआ 200 का आंकड़ा
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 हुआ. बेथ मूनी ने लेंथ डिलवरी को तेजी से पिक किया और बैकफुट पर जाकर मिड विकेट की दिशा में चार रन बटोरे. डीप मिडविकेट के पास कोई चांस ही नहीं था.
31.2 ओवर: 200/2
India vs Australia Match LIVE Score: एलिसे पेरी का अर्द्धशतक
एलिसे पेरी ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया.66 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा किया है. अभी तक वह पांच चौके और एक छक्का लगा चुकी हैं. हालांकि, राधा यादव का यह ओवर अच्छा रहा है. उन्होंने इस ओवर से सिर्फ 3 रन दिए हैं.
31.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 196/2
India vs Australia Match LIVE Score: 30 ओवरों का खेल पूरा
30 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. भारत को यहां गुच्छों में विकेट की जरूरत है. आखिरी गेंद पर अगर अच्छा थ्रो होता तो मामला करीबी हो सकता था.बेथ मूनी अब क्रीज पर हैं. एलिसे पेरी अपने अर्द्धशतक से 1 रन दूर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के करीब है. आखिरी 10 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 51 रन बटोरे हैं.
30.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 193/2
India vs Australia Match LIVE Score: भारत को दूसरी सफलता
जिस विकेट की तलाश थी, वो आ गया. अमनजोत कौर ने विकेट लिया है. फोएबे लिचफील्ड बोल्ड हुईं. वो एक बार फिर बड़ा शॉर्ट खेलने गईं थीं. वो स्टंप की लाइन से काफी बाहर थीं और लैप स्वीप खेलने गईं थी. फाइन लेग था. लेकिन चूक गईं. गेंद नें अधिक पेस नहीं थी और फोएबे लिचफील्ड जल्दी शॉर्ट खेल गईं. गेंद स्टंप से टकराई. भारत को दूसरी सफलता मिली. फोएबे लिचफील्ड ने 93 गेंदों में 119 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान 17 चौके और तीन छक्के लगाए. हालांकि, उन्होंने अपना काम कर दिया है. पेरी और उनके बीच दूसरे विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी हुई है.
27.2 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 180/2
India vs Australia Match LIVE Score: फोएबे लिचफील्ड का वर्ल्ड रिकॉर्ड
फोएबे लिचफील्ड ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 22 साल और 195 दिन की उम्र में महिला वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में शतक ठोक इतिहास रच दिया है. वह सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाली बल्लेबाज हैं.
India vs Australia Match LIVE Score: फोएबे लिचफील्ड का कैच छूटा
फोएबे लिचफील्ड का कैच छूटा है. दबाव का फायदा मिला था. अमनजोत ने किनारा हासिल कर लिया था. लेकिन विकेट के पीछे रिचा इस मौके को भुना नहीं पाईं. हालांकि, मौका इतना आसान भी नहीं था.
25.3 ओवर: 161/1
India vs Australia Match LIVE Score: एक और अच्छा ओवर
एक और अच्छा ओवर है. लगातार तीसरा ओवर अच्छा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ता हुआ. क्या यहां पर कोई विकेट आएगा. राधा यादव के आखिरी ओवर से 2 रन आए हैं. ऑस्ट्रेलिया का रन रेट अभी भी 6 से ऊपर का है.
25.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिय 159/1
India vs Australia Match LIVE Score: फोएबे लिचफील्ड का शतक
फोएबे लिचफील्ड का शतक पूरा हुआ. 18 चौके, एक छक्का लगाया है उन्होंने अपने शतक के दौरान. 77 गेंदों में शतक जड़ा है. यह साझेदारी अब 132 रनों की हो चुकी है. फोएबे लिचफील्ड का यह महिला वनडे वर्ल्ड कप का पहला शतक है. डग आउट में उनके साथियों ने खड़े होकर तालियां बजाई हैं. चौके के साथ शतक पूरा किया है.
23.1 ओवर: 156/1
India vs Australia Match LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 पार
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 पार हो चुका है. राधा यादव के आखिरी ओवर में 3 रन आए हैं. लंबे समय बाद भारत के नजरिए से अच्छा ओवर है यह. फोएबे लिचफील्ड अपने शतक से 4 रन दूर.
23.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 152/1
India vs Australia Match LIVE Score: शतक की ओर फोएबे लिचफील्ड
फोएबे लिचफील्ड शतक की ओर हैं. उन्हें अपना शतक पूरा करने के लिए 6 रन और चाहिए. यह फोएबे लिचफील्ड का वनडे करियर का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. पेरी अपने अर्द्धशतक की ओर हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर के चेहरे पर दबाव दिख रहा है. भारत को दूसरा विकेट कौन दिलाएगा?
22.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 149/1
India vs Australia Match LIVE Score: 20 ओवर पूरे हुए
20 ओवर पूरे हो चुके हैं. भारत को विकेट की तलाश है. फोएबे लिचफील्ड अपने शतक की ओर हैं. वो पहले ही 14 चौके जड़ चुकी हैं और एक छक्का भी. भारतीय टीम के लिए यह संकेत अच्छे नहीं है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के करीब है.राधा यादव के आखिरी ओवर में 14 रन आए हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बटोरने में कोई परेशानी नहीं हो रही है.
20.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 135/1
India vs Australia Match LIVE Score: भारत को दूसरे विकेट की तलाश
भारत के दूसरे विकेट की तलाश जारी है. आखिरी ओवर अमनजोत ने डाला और उसमें भी 6 रन आए. एलिसे पेरी और फोएबे लिचफील्ड के बीच साझेदारी 100 के करीब हैं. फोएबे लिचफील्ड शतक की ओर बढ़ रही हैं. जबकि एलिसे पेरी 37 रन बनाकर खेल रही हैं.
19.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 121/1
India vs Australia Match LIVE Score: दीप्ति का अच्छा ओवर
दीप्ति का अच्छा ओवर रहा यह. इस ओवर से 6 रन आए. हालांकि, एक बार फिर फ्री बी मिला. भारत को यहां पर विकट की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया का रन रेट लगातार 6 से ऊपर बना हुआ है. अगर कंगारू टीम ऐसी ही खेलती रही तो वह 400 का स्कोर भी पार कर जाएगी.
17.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 113/1
India vs Australia Match LIVE Score: रिव्यू से बचीं फोएबे लिचफील्ड
भारत को दूसरी सफलता मिली है. श्रीचरणी के विकटों का खाता खुला है. मैदानी अंपायर ने आउट दिया है. फोएबे लिचफील्ड ने मैदान नहीं छोड़ा है. अब अंपायर के पास गए हैं. यह विकेट नहीं है. बंप बॉल थी. फोएबे लिचफील्ड बच गई हैं. भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा साफ नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 पार हो चुका है. भारत को दूसरे विकेट की तलाश है.
16.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 107/1
Ind vs Aus Semifinal LIVE Score: फोएबे लिचफील्ड ने जड़ा पचासा
फोएबे लिचफील्ड ने जड़ा अर्द्धशतर. यह उनके करियर का 9वां अर्द्धशतक है. 45 गेंदों में पचासा आया है. चौके साथ उन्होंने पूरा किया. फोएबे लिचफील्ड को पता नहीं था, बाद में एलिसी पेरी ने उन्हें बताया. ऑस्ट्रेलियाई डग आउट में सभी ने तालियां बचाई.
13.4 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 87/1
Ind vs Aus Semifinal LIVE Score: श्री चरणी की अच्छी शुरुआत
श्री चरणी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है. उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 1 रन दिया है. बॉल ग्रिप कर रही है और दोनों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान नहीं दिख रहा है. अब शायद दीप्तिं आएं.
12.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 80/1
Ind vs Aus Semifinal LIVE Score: फोएबे लिचफील्ड अर्द्धशतक के करीब
फोएबे लिचफील्ड अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. वह 46 पर खेल रही हैं. रेणुका के आखिरी ओवर में 7 रन आए हैं. फोएबे को बाउंड्री बटोरने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है. भारत यहां पर स्पिनर्स को लाकर गेम को थोड़ा स्लो करना चाहेगा.
11.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 79/1
Ind vs Aus Semifinal LIVE Score: पहले 10 ओवर पूरे
पहले 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. भारत के लिए इस दौरान सिर्फ दो चीजें अच्छी हुई हैं कि एक उसे एलिसा हीली का विकेट मिला है और दूसरा रेणुका ने अभी तक शानदार गेंदबाजी की है. दूसरी तरफ भारत की फील्डिंग के साथ साथ क्रांति की गेंदबाजी चिंता की विषय है. उन्होंने 5 ओवर में ही 49 रन दे दिए हैं. फोएबे लिचफील्ड और एलिसे पेरी के बीच साझेदारी50 के करीब है.
10.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 72/1
Ind vs Aus Semifinal LIVE Score: रेणुका का एक और अच्छा ओवर
रेणुका का एक और अच्छा ओवर रहा है. इस ओवर से सिर्फ 4 रन आए. हालांकि, क्रांति के पिछले ओवर से 15 रन आए थे. ऐसे में रेणुका के दबाव बनाने का कोई फायदा नहीं हो रहा है. पावरप्ले का आखिरी ओवर आना बाकी है. देखना मजेदार होगा कि भारत को दूसरी सफलता मिलती है या नहीं.
9.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 60/1
Ind vs Aus Semifinal LIVE Score: रेणुका का शानदार ओवर
रेणुका का यह ओवर शानदार रहा. उन्होंने 7 रन दिए हैं. लेकिन इस ओवर में काफी कुछ देखने को मिली है. पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील हुई थी और अंपायर ने उंगली उठा दी थी. लेकिन फिर एलिसा पेरी ने डीआरएस लिया और दिखा कि गेंद लेग स्टंप मिस कर रही थी. ओवर की तीसरी और पांचवीं गेंद पर बीट हुईं फोएबे लिचफील्ड.
7.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 41/1
Ind vs Aus Semifinal LIVE Score: क्रांति का महंगा ओवर
क्रांति को इस ओवर की पहली गेंद पर विकेट मिला. लेकिन ओवर की आखिरी दो गेंदों पर उन्होंने फ्री में रन दिए. इस ओवर से 9 रन आए हैं. पांचवीं गेंद पर ओवरथ्रो के चार रन आए.
6.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 34/1
IND W vs AUS W Live Semi Final: फिर शुरू हुआ मैच
बारिश के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो चुका है. भारत की नजरें दूसरे विकेट पर होंगी. अभी धूप खिली हुई है.
IND W vs AUS W Live Semi Final: बारिश रुकी, इतने बजे शुरू होगा मैच
बारिश रूक चुकी है और अब मैच 3:40 पर शुरू होगा. कवर्स हटा लिए गए हैं. ओवरों में कोई कटौती नहीं हुई है.
IND W vs AUS W Live: अगर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो कौन पहुंचेगा फाइनल में
IND W vs AUS W Live Semi Final: बारिश के कारण रूका मैच
बारिश के कारण मैच रोक दिया गया है. हालांकि, यह तेज नहीं है और उम्मीद करनी चाहिए कि मैच जल्द ही दोबारा शुरू होगा. हालांकि, कवर्स लाए जा रहे हैं.
5.1 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 25/1
IND W vs AUS W Live Semi Final: भारत को मिली पहली सफलता
भारत को मिली पहली सफलता, एलिसा हीली 5 रन बनाकर लौटीं. खतरनाक एलिसा हीली, जिसे पहले एक जीवन मिला था, इस निप-बैकर का बचाव करने की कोशिश में चली गई है. डगमगाती सीम क्रांति गौड़ की रणनीति रही है. हीली एंगल से बैट को लाईं थी, लेकिन गेंद बल्ले पर लगकर स्टंप पर लगी. इसके साथ ही बारिश आ गई है. हरमनप्रीत ने जो एलिसा का विकेट गंवाया था, वो भारत को महंगा नहीं पड़ा है.
5.1 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 25/1
IND W vs AUS W Live Semi Final: हरमनप्रीत ने गंवाया मौका
कप्तान हरमनप्रीत ने बड़ा मौका गंवाया है. एलिसा हीली का कैच ड्रॉप हुआ है. नॉकआउट मैचों में एलिसा हीली का कैच ड्रॉप करना, किसी अपराध से कम नहीं है. भारत उम्मीद करेगा कि यह उसे महंगा ना पड़े. एलिसा ने मिड-ऑफ की दिशा में हल्के हाथों ने ड्राइव किया. लेकिन बल्ला उनके हाथ में ही मुड़ गया. हरमन अपनी दाईं और दौड़ी. गेंद उनके हाथ में आ गई थी. लेकिन फिर छिटक गई. उन्होंने प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. 2 के निजी स्कोर पर एलिसा हीली को जीवनदान मिला है.
2.2 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 13/0
IND vs AUS LIVE: पहला ओवर पूरा
रेणुका सिंह ने अच्छी शुरुआत दिलाई है. उनके पहले ओवर से सिर्फ 3 रन आए हैं. दूसरे छोर से क्रांति गौड़ होंगी. ऑस्ट्रेलिया की कोशिश इस मैच में स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करके भारत को दबाव में लाने की होगी.
1.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 3/0
IND vs AUS LIVE: शुरू हुई ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. क्रीज पर एलिसा हीली और फोएबे लिचफील्ड मौजूद हैं. भारत के लिए रेणुका सिंह गेंदबाजी की शुरुआत करेंगी.
IND vs AUS LIVE: भारत ने रोका था विजयी रथ
यह भारत ही था जिसने चार साल पहले मैके में वनडे में ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड 26 मैचों की जीत का सिलसिला तोड़ा था. ऑस्ट्रेलिया मार्च 2018 से सितंबर 2021 तक विजयी रही थी. पिछले 21 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र हार पिछले महीने भारत के खिलाफ 102 रनों से हुई थी - जो इस प्रारूप में उनकी अब तक की सबसे बड़ी हार है.
IND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया का शानदार रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का वनडे वर्ल्ड कप में शानदार रिकॉर्ड है. 2017 में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में हारने के बाद से उन्होंने एक भी मैच नहीं हारा है. उन्होंने इस दौरान लगातार 15 मैच जीते हैं.
IND vs AUS LIVE: एलिसा हीली ने क्या कहा
टॉस जीतने के बाद एलिसा हीली ने कहा कि हमें बहुत आत्मविश्वास है, लेकिन यह सेमीफाइनल है - एक नॉकआउट मैच - और मूल रूप से, जो भी उस दिन बेहतर खेलेगा उसे परिणाम मिलेगा. हम यह जानते हैं, हम इसके बारे में पूरी तरह से जागरूक हैं. तो यह आज हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करने, और उम्मीद है कि आंकड़ों में सही पक्ष पर रहने का अवसर है. बस एक बदलाव के साथ, जॉर्जिया वेयरहैम की जगह सोफी मोलिनेक्स वापस आ गई है.
IND vs AUS Live: टॉस के दौरान क्या बोलीं हरमनप्रीत
टॉस के दौरान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यह एक शानदार टूर्नामेंट है, और हमारा मुकाबला शानदार रिकॉर्ड वाली महान टीम से है. मेरा दिमाग निश्चित रूप से 2017 में वापस चला जाता है - उस दिन हमने निडर क्रिकेट खेला था, और जब भी हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं, हम हमेशा निडर होने और खुद का आनंद लेने के बारे में बात करते हैं. आज भी वही मानसिकता रहेगी - निडर नजरिए के साथ वहां जाने की.
IND vs AUS Live: हरमनप्रीत कौर ने जीता है सिर्फ एक टॉस
हरमनप्रीत कौर ने पिछले 10 वनडे मैचों में केवल एक टॉस जीता है और वह मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ था. रविवार को इसी स्थान पर उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीता था.
महिला विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक टॉस हारने वाली टीमें
- 13 में से 9 - 1982 में इंग्लैंड
- 12 में से 8 - 1982 में भारत
- 7 में से 7 - 2000 में श्रीलंका
- 8 में से 7 - 2025 में दक्षिण अफ्रीका
- 8 में से 7 - 2025 में भारत
IND vs AUS Semi Final Live: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें
भारत प्लेइंग इलेवन: स्मृति मांधना, शेफ़ाली वर्मा, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, क्रांति गौड़
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनेक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट
IND vs AUS Semi Final Live: भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव
भारतीय टीम ने मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में अहम बदलाव किए हैं. प्रतिका की जगह शेफाली आई हैं, जबकि उमा की जगह रिचा और हरलीन की जगह क्रातिं आई हैं.
IND vs AUS Semi Final Live: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. एलिसा हिली खुद आई हैं, यानी वो आज के मैच खेल रही है.
IND-W vs AUS-W LIVE Score: बारिश बंद, धूप खिली, 50-50 ओवर का मैच होगा?
बारिश बंद हो चुकी है. मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं. डॉ डी वाई पाटिल स्टेडियम में धूप खिल गई है. मैच और टॉस लगता है टाइम पर होगा और हो सकता है पूरे 50-50 ओवर का मैच हो.