विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2022

IND vs WI: वेस्टइंडीज का पूर्ण सफाया कर भारतीय टीम T-20 में बनी नंबर वन, 2016 के बाद हुआ ऐसा

ICC ranking Number 1 T20 Team: भारत ने सूर्यकुमार यादव की तेज अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की.

IND vs WI: वेस्टइंडीज का पूर्ण सफाया कर भारतीय टीम T-20 में बनी नंबर वन, 2016 के बाद हुआ ऐसा
टी-20 में भारतीय टीम बनी नंबर वन टीम

ICC ranking Number 1 T20 Team: भारत ने सूर्यकुमार यादव की तेज अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की. इसके साथ ही भारतीय टीम टी20 आईसीसी रैंकिंग (ICC T20 Ranking में टॉप पर पहुंच गयी. साल 2016 के बाद पहली बार भारतीय टीम टी-20 में नंबर वन टीम बनी है. वहीं, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है. मैच की बात करें तो भारत ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव के 65 रन और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 35 रन) के साथ चौथे विकेट के लिये 37 गेंद में 91 रन की साझेदारी की मदद से पांच विकेट पर 184 रन बनाये. वेस्टइंडीज की टीम इस लक्ष्य के जवाब में निकोलस पूरन की 61 रन की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन ही बना सकी.  भारत की ओर से  दीपक चाहर ने सिर्फ 11 गेंद ही फेंकी जिसमें दो विकेट हासिल किये, लेकिन इसके बाद वह चोटिल हो गये. हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर तीन जबकि शार्दुल ठाकुर ने 33 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये.  ईशान किशन का यह फ्लाइंग कैच बना टर्निंग पॉइंट, इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ली थी चैन की सांस

वेंकटेश अय्यर ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया, पहले बल्लेबाजी में सूर्यकुमार का अच्छा साथ निभाया और फिर 2.1 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके. सूर्यकुमार ने टी20 इंटरनेशनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 31 गेंद की पारी में सात छक्के जड़े और एक चौका लगाया। वह पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए.  वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंद में चार चौके और दो छक्के से नाबाद 35 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया. भारत ने अंतिम पांच ओवर में 86 रन जोड़े. भारत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स और शाई होप के विकेट जल्द ही गंवा दिये.

आईपीएल ऑक्शन में 14 करोड़ में बिका ये स्टार भारतीय पेसर हुआ घायल, ओवर बीच में छोड़ जाना पड़ा मैदान से बाहर

दीपक चाहर ने अपने दो ओवर में इन दोनों खिलाड़ियों को विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. पर इसके बाद वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरा ओवर पूरा नहीं कर सके जिससे वेंकटेश अय्यर ने उनके ओवर की अंतिम गेंद फेंकी. विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन और रोवमैन पावेल क्रीज पर थे,  दोनों तेजी से रन जुटाने की कोशिश में जुटे थे, सातवें ओवर में रोवमैन पावेल ने हर्षल पटेल की गेंद को फाइन लेग पर उठाया और शार्दुल ठाकुर ने पीछे की तरह भागकर शानदार कैच लपक लिया.

इस तरह रोवमैन की 14 गेंद में दो छक्के और दो चौके जड़ित 25 रन की पारी समाप्त हुई. वेस्टइंडीज ने फिर जल्दी जल्दी तीन विकेट गंवा दिये। पर पूरन अपने छोर पर डटे रहे जिस दौरान उन्हें एक बार जीवनदान भी मिला. वेंकटेश अय्यर ने कप्तान कीरोन पोलार्ड (05) को डीप कवर में उठाने के लिये मजबूर किया जहां रवि बिश्नोई ने उनका कैच लपका और वेस्टइंडीज ने 82 रन पर चौथा विकेट गंवाया।

फिर वेंकटेश अय्यर ने टीम को पांचवां विकेट जेसन होल्डर के रूप में दिलाया. रोस्टन चेज (12) हर्षल पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गये. पूरन के साथ अब रोमारियो शेपर्ड थे. पूरन ने इस दौरान 39 गेंद में 50 रन पूरे किये. उन्होंने इस तरह इस टी20 श्रृंखला में लगाातर तीसरा अर्धशतक बनाया. अंतिम तीन ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिये 37 रन चाहिए थे और उसकी उम्मीदें पूरन और शेपर्ड पर लगी थी. शेपर्ड तीन गगनचुंबी छक्के लगा चुके थे और भारत को शार्दुल ठाकुर ने पूरन का अहम विकेट दिलाया.

IND vs WI: सूर्यकुमार ने जमाया तूफानी अर्धशतक तो जोड़ लिए दोनों हाथ, देखकर रोहित ने ऐसे किया रिएक्ट- Video

पूरन ने उनकी धीमी गेंद को काफी ऊंचा उठा दिया और ईशान किशन ने भागकर यह कैच लपक लिया. शेपर्ड फिर हर्षल पटेल की गेंद ऊंची खेल बैठे और रोहित ने कैच लपक कर उनकी 29 रन की पारी खत्म की. भारतीय कप्तान रोहित ने फिर एक शानदार कैच और लपका और शार्दुल ठाकुर की गेंद पर डॉमिनिक ड्रेक्स पवेलियन पहुंचे. भारत ने आवेश खान टी20 इंटरनेशनल में पदार्पण कराया जिन्होंने अपने चार ओवर में 42 रन दिये

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com