विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2022

आईपीएल ऑक्शन में 14 करोड़ में बिका ये स्टार भारतीय पेसर हुआ घायल, श्रीलंका श्रृंखला में खेलने पर संशय

ग्रेड एक के टीयर को पूरी तरह ठीक होने और रिहैबिलिटेशन में छह हफ्ते का समय लगता है. उनका श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू में हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खेलना निश्चित रूप से संदिग्ध है.

आईपीएल ऑक्शन में 14 करोड़ में बिका ये स्टार भारतीय पेसर हुआ घायल, श्रीलंका श्रृंखला में खेलने पर संशय
सिर्फ 1.5 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए दीपक चाहर
नई दिल्ली:

भारत के लिए वेस्टइंडीज (INDvsWI) के साथ पूरा दौरा शानदार रहा है. भारतीय टीम के लिए इस दौरे कई पॉजिटिव चीजें रही. भारत ने वनडे सीरीज में पहले 3-0 से सूपड़ा  साफ किया और इसके बाद टी20 सीरीज में भी पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली, लेकिन दौरे के आखिरी टी20 मैच में एक खबर ने भारतीय फैंस को चिंता में डाल दिया है. सीमित ओवर क्रिकेट में टीम के सबसे मजबूत गेंदबाजों में से एक दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट के चलते टीम से बाहर हो गए. ग्रेड एक के टीयर को पूरी तरह ठीक होने और रिहैबिलिटेशन में छह हफ्ते का समय लगता है. उनका श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू में हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खेलना निश्चित रूप से संदिग्ध है.

यह पढ़ें- SKY सिर्फ छक्कों में डील करते हैं ! ताबड़तोड़ 65 रनों की पारी में जड़े 7 छक्के, देखिए VIDEO

 कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रविवार 20 फरवरी को खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में तेज चाहर अपने दो ओवर भी पूरे नहीं कर पाए और 1.5 ओवर गेंदबाजी करने के बाद पवेलियन वापस चले गए. उन्हें रन अप में दौड़ने के दौरान ही पैर की मांसपेशियों में कुछ तकलीफ महसूस हुई इसके बाद मैदान पर फिजियो को बुलाया गया. फिजियो के साथ ओवर पूरा किए बिना दीपक चाहर मैदान से बाहर चले गए. बीसीसीआई की तरफ से कोई तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. 

यह भी पढ़ें- IND vs WI: सूर्यकुमार ने जमाया तूफानी अर्धशतक तो जोड़ लिए दोनों हाथ, देखकर रोहित ने ऐसे किया रिएक्ट- Video

दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने इस मैच में भारत को दो शुरुआती सफलताएं दिलाई. उन्होंने अपने 1.5 ओवर के स्पैल में 15 रन देकर दो विकेट लिए थे. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी ये चोट ज्यादा गंभीर ना हो. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, भारत की तरफ से सूर्य कुमार यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान यादव ने 7 छक्के और 1 चौका लगाया. 

आईपीएल से ठीक पहले अगर दीपक चाहर को कोई गंभीर चोट लगता है तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को चेन्नई सुपर किंग्स टीम (Chennai Super Kings) ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. वे आईपीएल ऑक्शन में अभी तक के सबसे महंगे भारतीय बॉलर बन गए हैं. 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com