
- भारत ने एशिया कप 2025 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई को सिर्फ 13.1 ओवर में 57 रन पर आउट किया
- टीम इंडिया ने यूएई द्वारा दिए गए लक्ष्य को मात्र 4.3 ओवर में हासिल कर आसान जीत दर्ज की
- भारत तीन ओवरों के भीतर लक्ष्य पूरा कर देता तो सबसे तेजी से जीत का रिकॉर्ड बन जाता
India vs United Arab Emirates: टीम इंडिया ने बुधवार को एशिया कप (Asia Cup 2025) में दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में क्रिकेट का ऐसा बड़ा सबक सिखाया, जो उसके कप्तान मोहम्मद वसीम और पूरी टीम बहुत ही लंबे समय तक नहीं भूलेगी. पहले बैटिंग करते हुए यूएई की टीम 13. 1 ओवरों में 57 पर ही ढेर हो गई, तो भारत ने यह लक्ष्य सिर्फ 4.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया, लेकिन अगर भारत इस लक्ष्य को तीन ओवरों यानी अगर 18 गेंदों के भीतर हासिल कर लेता, तो टीम इंडिया टी20 इंटरेशनल क्रिकेट में इतिहास रच देती.
तूफानी रिकॉर्ड की नंबर 2 टीम बना भारत!
जब बात टेस्ट दर्जा प्राप्त देशों में सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते जीत दर्ज करने की आती है, तो अब टीम इंडिया टी20 में नंबर-2 टीम बन गई है. इस मामले में इंग्लिश टीम बॉस है. अगर भारत तीन ओवरों में ही मैच खत्म कर देता, तो वह फिर इस रिकॉर्ड विशेष में दुनिया की नंबर-1 टीम बन जाता. चलिए जान लीजिए कि इसमें कौन कितने नंबर पर है और कितने गेंद बाकी रहते हुए किसके खिलाफ जीत दर्ज की.
गेंद टीम बनाम साल
101 इंग्लैंड ओमान 2024
93 भारत यूएई 2025
90 श्रीलंका नीदरलैंड 2024
90 जिंबाब्वे मोजाम्बिक 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं