IND vs SL: सलामी बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) 89 और श्रेयस अय्यर (नाबाद 56) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने गुरूवार को यहां पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ 2 विकेट पर 199 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत के लिये इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 44 रन का योगदान किया. श्रीलंका के लिये लाहिरू कुमारा और कप्तान दासुन शनाका ने एक एक विकेट चटकाये. बता दें कि ईशान जिस समय 43 रन पर थे तो जनिथ लियानागे ने उनका लॉलीपोप कैच छोड़ दिया था. यह कैच छूटने के बाद किशन ने तूफानी पारी खेली और केवल 30 गेंद पर अर्धशतक जमाने में सफल हो गए थे.
IND vs SL: ईशान किशन शतक से चूके, लेकिन तोड़ दिया ऋषभ पंत का रिकॉर्ड
Ishan Kishan is so lucky. In every match that he has scored for IND, he has been dropped atleast once #INDvsSL pic.twitter.com/zSssY9uxTK
— Ankush Chauhan (@AnkushC35642587) February 24, 2022
बता दें कि इशान का यह टी-20 इंटरनेशनल में दूसरा शतक हैं. अपनी पारी में ईशान ने 56 गेंद का सामना किया जिसमें 10 चौके और 3 छक्के लगाए. ईशान की बल्लेाजी ने फैन्स का दिल जीत लिया. आईपीएल ऑक्शन में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदकर शामिल किया था.
IND vs SL 1st T20I: रोहित शर्मा का धमाका, एक साथ तोड़ा कोहली और गप्टिल का रिकॉर्ड, बन गए नंबर वन
किशन ने 89 रन की तूफानी पारी खेलकर ऋषभ पंत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. टी-20 इंटरनेशनल में ऋषभ पंत ने साल 2019 में बतौर विकेटकीपर/बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में नाबाद 65 रन की पारी खेली थी. किशन ने 56 गेंद पर 89 रन की पारी खेली, जो अब भारतीय विकेटकीपर द्वारा खेली गई टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है.
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं