इस महीने से शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान हो ही चुका है. वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा को मिल ही चुकी है. और इसके बाद अब प्रशंसकों की नजरें इस पर टिकी हैं कि किस-किस खिलाड़ी को वनडे टीम में जगह मिलती है. विजय हजारे ट्रॉफी जारी है, तो सेलेक्टरों की नजरें इस टूर्नामेंट पर बराबर लगी हुयी हैं. ऋतुराज गायकवाड़ सहित कुछ खिलाड़ी ऐसे जरूर हैं, जिन्होंने अपनी बात सेलेक्टरों तक प्रदर्शन के जरिए पहुंचा दी है. वनडे खेले हुए भी भारतीय टीम को खासा समय हो गया है. ऐसे में समीकरण एकदम बदले हुए हैं, तो सेलेक्टर भी चाहेंगे कि अब यहां से उन खिलाड़ियों को मौका दें, जो घर में साल 2023 में होने वाले विश्व कप का हिस्सा हो सकते हैं या जिन्हें इस महाकुंभ के लिए तैयार किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: इस प्रदर्शन से तो धवन के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे में चयन के लिए मुश्किलें ही मुश्किलें
अब यह तो साफ है कि इस वनडे टीम में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और राहुल चाहर तो नहीं ही होंगे. चोट के कारण ये तीनों ही टेस्ट टीम में जगह नहीं पा सके और इन्हें उबरने में खासा समय भी लगेगा. ये तीनों फिलहाल एनसीए में खुद को उबारने में जुटे हैं. ऐसे में अनुभवी आर. अश्विन की लॉटरी जरूर लग सकती है. आप उन संभावित टीम पर नजर दौड़ा लें, जो दक्षिण अफ्रीका दौरे में हो सकती है.
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. विराट कोहली 3. केएल राहुल 4. सूर्यकुमार यादव 5. ऋषभ पंत 6. वेंकटेश अय्यर 7. भुवनेश्वर कुमार 8. मोहम्मद शमी 9. जसप्रीत बुमराह 10. युजवेंद्र चहल 11. ऋतुराज गायकवाड़ 12. श्रेयस अय्यर 13. शिखर धवन 14. शार्दूल ठाकुर 15. दीपक चाहर 16. हर्शल पटेल 17. आर. अश्विन 18. इशान किशन
यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा लगातार तीसरा शतक, तो फैंस ने शुरू की इस ओपनर से तुलना
..तो आप तैयार रहिए. लगातार हमें फॉलो करते रहिए. टेस्ट की तरह अचानक से ही कभी भी वनडे टीम का ऐलान हो सकता है. शुबमन गिल भी चोटिल हैं, तो उन्हें भी जगह इस टीम में नहीं मिलने जा रही है. कुल मिलाकर ऊपर बताए गए खिलाड़ियों का चयन लगभग पक्का है.
विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं