विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2021

ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा लगातार तीसरा शतक, तो फैंस ने शुरू की इस ओपनर से तुलना

ऋतुराज का बल्ला चेन्नई के लिए आईपीएल में भी बखूबी बोला था. और अब उन्होंने फिर से साबित किया है कि वह लंबे समय तक भारत के लिए खेलने जा रहे हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा लगातार तीसरा शतक, तो फैंस ने शुरू की इस ओपनर से तुलना
ऋतुराज ने जोरदार अंदाज में टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है
नयी दिल्ली:

यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया के हर संस्करण में ओपनरों को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा है. एक काफी कुछ करने के बाद पैर जमाता है, तो दूसरा सिर पर सवार हो जाता है. अब इस कड़ी में महाराष्ट्र के युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने जोरदार तरीके से टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दी है. खेली जा रही विजय हजारे वनडे ट्रॉफी में लगातार तीसरा शतक जड़कर फैंस के साथ ही सेलेक्टरों को भी अपनी ओर देखने पर मजबूर कर दिया है. और अगर महाराष्ट्र के कप्तान का चयन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में हो जाता है, तो चौंकाने वाली बात बिल्कुल भी नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें: कोहली की गई वनडे की कप्तानी तो PAK का यह दिग्गज चौंका, बोला अब टेस्ट की भी जाएगी ..

पिछले तीन दिन के भीतर 24 साल के गायकवाड़ ने शनिवार को टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक बनाया. केरल के खिलाफ शनिवार को गायकवाड़ ने 124 रन की पारी खेली. इससे पहले उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ पहले मैच में 136 और फिर छत्तीसगढ़ के खिलाफ दूसरे मैच में नाबाद 154 रन बनाए थे. गायकवाड़ के इस प्रदर्शन को फैंस ने हाथों हाथ लिया है और अब उनकी तुलना पृथ्वी शॉ से होने लगी है. गौर फरमा लीजिए. 

इस फैन की बात में दम है

तुलना शुरू हो गयी, तो मतलब मुकाबले की जमीन भी चौड़ी हो गयी है..

यह भी पढ़ें:  कुछ ऐसे "हटाने के फैसले" से विराट कोहली को दूर रखा गया, inside Story

फैंस अपने-अपने नजरिए से बात कह रहे हैं

इन्हें तो भरोसा हो चला है कि ऋतुराज इस साल पृथ्वी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे

ऋतुराज के सामने यह चुनौती तो है सीजन में, जो पृथ्वी ने पिछले सीजन में सामने रखी थी

VIDEO: विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com