विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2021

SA vs IND: इस प्रदर्शन से तो धवन के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे में चयन के लिए मुश्किलें ही मुश्किलें

SA vs IND: एक बात तय है..और वह यह कि अब सेलेक्टर धवन के नाम पर बमुश्किल ही एकमत होंगे क्योंकि कारण एक नहीं, बल्कि कई हो चले हैं

SA vs IND: इस प्रदर्शन से तो धवन के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे में चयन के लिए मुश्किलें ही मुश्किलें
शिखर धवन पर अब दबाव बहुत ज्यादा हो चला है
नयी दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट बदलाव की प्रक्रिया से गुजर रही है, तो वक्त भी कुछ दिग्गजों के लिए बेरहम हो चला है. साल 2018 में भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले लेफ्टी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से  पहले श्रीलंका के छोटे से दौरे के लिए "लंबी-चौड़ी" और युवाओं से भरी भारतीय टीम का कप्तान बनाकर भेजा गया था, लेकिन हैरानी तब फैंस को हुई कि उन्हें टी20 विश्व कप के लिए ही टीम में नहीं चुना गया. मतलब एक तरफ कप्तान और दूसरी तरफ टीम में जगह नहीं! हालांकि, वह कप्तान विराट और रोहित की अनुपस्थिति में थे, लेकिन इससे सवाल का वजन कम नहीं हो जाता. टीम इंडिया के लिए दो फॉर्मेटों से ड्रॉप होने के बाद अब धवन को लेकर यह भी सवार हो चला है कि क्या अब वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में भी सफल रहेंगे? वजह यह नहीं है कि इशान किशन के उभार के बाद बदले समीकरण और देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ के प्रदर्शन ने उन और सेलेक्टरों पर बहुत ज्यादा दबाव लाद दिया है. 

यह भी पढ़ें: कोहली की गई वनडे की कप्तानी तो PAK का यह दिग्गज चौंका, बोला अब टेस्ट की भी जाएगी ..

बड़ा कारण यह भी है कि आखिरी बार जुलाई में भारत के लिए वनडे सीरीज खेलने वाले धवन का बल्ला जारी विजय हजारे ट्रॉफी में एकदम बेदम सा हो गया है. शिखर धवन ने दिल्ली के लिए अभी तक तीन मैच इस जारी टूर्नामेंट में खेले हैं और उन्होंने 1, 12, 14 का स्कोर किया है. तीन मैचों में एक जीरो सहित छब्बीस रन. 

यह भी पढ़ें:  कुछ ऐसे "हटाने के फैसले" से विराट कोहली को दूर रखा गया, inside Story

वहीं, अब समीकरण भी नए हो चले हैं. अब धवन लिए जोर-शोर से सेलेक्टरों से भिड़ने वाले कप्तान विराट भी नहीं हैं, तो कोच राहुल द्रविड़ भी नए हैं. ऊपर से युवा बल्लेबाजों का छोटा-मोटा नहीं, बल्कि बहुत बड़ा दबाव. ऋतुराज के तीन लगातार शतक. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह प्रदर्शन क्या शिखर धवन को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में जगह दिला पाएगा या फिर सेलेक्टर चौंकाते हुए उनके ऊपर ऋतुराज या पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाजों को जगह देंगे. 

आईपीएल में दिखी थी फॉर्म

इस साल आईपीएल में धवन आखिरी के कुछ मैचों में भले ही न चले हों या उनके प्रदर्शन में कुछ निरंतरता का अभाव रहा हो, लेकिन उनकी फॉर्म ठीक रही. धवन ने खेले 16 मैचों में 39.13 के औसत से 587 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइकरेट भी 124.62 का रहा. दिल्ली कैपिटल्स के लिए वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. 

कहीं पारिवारिक विवाद का असर तो नहीं?
टी20 वर्ल्ड कप टीम चुने जाने के आस-पास ही यह खबर आयीं थी कि धवन का तलाक हो गया है. उनकी पूर्व पत्नी आएशा ने भी सार्वजनिक तौर पर इसका ऐलान किया था. हालांकि, धवन ने चुप्पी साधे रखी. और अब जब विजय हजारे में उनका बल्ला सुन्न सा हो गया है, तो सवाल यह भी है कि कहीं पारिवारिक विवाद ने तो उनका बल्ला सुन्न नहीं कर दिया?

Video: विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com