KL Rahul Reaction To Sunil Gavaskar'Top 10 Hundred' Compliment: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में हुए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा था. केएल राहुल का यह शतक इसलिए भी खास था, क्योंकि उन्हें किसी और अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला था इसके अलावा वो निचले क्रम से बल्लेबाजों के साथ साझेदारी करते हुए नजर आए थे. केएल राहुल की इस शतकीय पारी के बाद भारतीय दिग्गजों ने उनकी काफी तारीफ की थी. सुनील गावस्कर ने तो केएल राहुल की इस पारी को भारतीय बल्लेबाजों द्वारा टेस्ट में खेली गई सबसे बेहतरीन पारियों की टॉप-10 की लिस्ट में शामिल किया था. वहीं अब केएल राहुल ने सुनील गावरस्कर के इस बयान पर अपना रिएक्शन दिया है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए सीरीज के पहले मैच के बाद जब केएल राहुल ने इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,"सबसे पहले, अगर उन्होंने यह टिप्पणी की है तो मैं बहुत आभारी हूं. यह बहुत बड़ी प्रशंसा है. मुझे लगता है कि मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी होगी. मैंने जो महसूस किया है वह यह है कि आप वास्तव में अपनी पारी की इतनी योजना नहीं बना सकते. जब आप वहां जाते हैं तो आपके सामने एक स्थिति होती है. गेम आपको बताता है कि आपको क्या करना है और कैसे खेलना है. जब मैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करता हूं तो बहुत खाली मानसिकता के साथ चलता हूं और फिर स्थिति के अनुसार प्रतिक्रिया करता हूं. आज और कल, मुझे पता था कि मैं पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करूंगा, इसलिए मुझे अपने मौके लेने थे और मुझे खुशी है कि यह सफल रहा.''
बात अगर मैच की करें तो मुकाबले के दूसरे दिन केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे. इसके जवाब में डीन एल्गर की 185 और मार्को जानसेन की नाबाद 84 रनों की पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर भारत पर 163 रनों की बढ़त हासिल की. इसके जवाब में टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 131 रन ही बना पाई. भारत के लिए दूसरी पारी में सिर्फ विराट कोहली बल्ले से सफल रहे. विराट ने 76 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शुभमन गिल ने 26 रनों की पारी खेली. वहीं भारत के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: "वह टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार ही नहीं..." पूर्व गेंदबाज ने प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: बिना बाउंड्री और नो-बॉल के ऑस्ट्रेलिया ने एक गेंद पर बटोर लिए 5 रन, देखें हैरान करने वाला वीडियो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं