Australia Take Five Runs Without Boundary Or No Ball: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में बाबर एंड कंपनी को 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मुकाबले में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 318 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 264 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद दूसरी पारी में 262 रन बनाए और पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर पाकिस्तान को जीत के लिए 317 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में 232 रनों पर ऑल-आउट हुई और 79 रनों से मैच हार गई. वहीं इस मैच में कुछ ऐसा भी देखने को मिला, जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलता. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने एक गेंद पर पांच रन बटोर रहे, हैरानी की बात यह है कि इस दौरान ना तो कोई बाउंड्री आई और ना यह गेंद वाइड और नॉ-बाल थी, यानि ऑस्ट्रेलिया ने एक लीगल डिलवरी पर बिना बाउंड्री के पांच रन बटोर लिए.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए इस मुकाबले के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना किसी बाउंड्री या नो बॉल के पांच रन बटोरे. चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद हुई जब क्रीज पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी थे, तब हुई. कमिंस ने आमेर जमाल की गेंद को प्वाइंट की दिशा में खेला और इसके बाद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के साथ उन्होंने दौड़कर दो रन बटोरे. हालाँकि, जमाल फील्डर द्वारा किए गए थ्रो को कलेक्ट नहीं कर पाए और ओवरथ्रो हो गया. इसके बाद इमाम-उल-हक ने गेंद को बाउंड्री तक पहुंचने के पहले रोक लिया, लेकिन कमिंस और कैरी ने इस गलति का फायदा उठाया और तीन और रन पूरे किए. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने बिना वाइड, नो-बॉल और बाउंड्री के एक ही गेंद पर पांच रन बटोर लिए.
5 runs in one ball without any boundaries or no ball. pic.twitter.com/Hzcbrl3ZK2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 29, 2023
बात अगर मैच की करें तो पैट कमिंस ने मैच की दोनों पारियों में 5-5 विकेट हासिल किए और ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में 79 रन से जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज अपने नाम कर ली है. 317 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तानी टीम ने सिर्फ 18 रनों के अंदर ही अपने आखिरी के पांच विकेट गंवा दिए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में पहली पारी में लाबुशेन ने 63 रनों की पारी खेली थी, जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श ने 96 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने 50 और एलेक्स कैरी ने 53 रन बनाए. बात अगर पाकिस्तान की करें तो अब्दुल्ला शफीक ने पहली पारी में 62 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में शान मसूद ने 60 और आगा सलमान ने 50 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: "वह टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार ही नहीं..." पूर्व गेंदबाज ने प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर दिया बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं