भुवनेश्वर कुमार का फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिए गए भुवनेश्वर कुमार ने विराट कोहली सहित टीम मैनेजमेंट को जोहांसबर्ग में तीसरे टेस्ट में अपने प्रदर्शन से करारा जवाब दिया है. भुवनेश्वर कुमार अभी तक तीन विकेट ले चुके हैं. और एबी डि विलियर्स का उनका विकेट लंबे समय तक याद किया जाएगा. और इसी विकेट के साथ ही भुवनेश्वर कुमार भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 35वें गेंदबाज बन गए.
अब यह तो आप जानते ही हैं कि सेंचुरियन में भुवनेश्वर कुमार को न खिलाने के लिए टीम मैनेजमेंट की तीखी आलोचना हुई थी और आने वाले कई सालों तक भुवनेश्वर कुमार से जुड़ा यह फैसला विराट कोहली और रवि शास्त्री का पीछा नहीं छोड़ेगा. कुछ दिन पहले ही विराट कोहली और बीसीसीआई की तीखी आलोचना करने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा ने अब सेंचुरियन में भुवनेश्वर कुमार को न खिलाने के लिए सवाल उठाया है. अपने ट्वीट में गुहा ने कहा, 'पिछले टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार और अब जोहांसबर्ग में अश्विन को क्यों नहीं खिलाया गया'?
यह भी पढ़ें : IND VS SA: 'कुछ ऐसे'भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को किया बुरी तरह शर्मसार!
रामचंद्र गुहा से मिले समर्थन के बीच भुवनेश्वर ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही, उन्होंने सर्वाधिक विकेटों के मामले में एक और तेज गेंदबाज दत्तू फडकर की बराबरी कर ली है.
VIDEO : सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली.
बता दें कि तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के चायकाल के समय तक भुवनेश्वर कुमार के 62 टेस्ट विकेट हो गए हैं. दत्तू फडकर ने भी इतने ही विकेट लिए हुए हैं, जबकि चेतन शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 61 विकेट जमा किए थे.
A good bowling display from #TeamIndia in the second session. South Africa 143/6 at Tea on Day 2. B Kumar 3/34, J Bumrah 2/37, H Amla 54* #SAvIND pic.twitter.com/fv7oEoLXip
— BCCI (@BCCI) January 25, 2018
अब यह तो आप जानते ही हैं कि सेंचुरियन में भुवनेश्वर कुमार को न खिलाने के लिए टीम मैनेजमेंट की तीखी आलोचना हुई थी और आने वाले कई सालों तक भुवनेश्वर कुमार से जुड़ा यह फैसला विराट कोहली और रवि शास्त्री का पीछा नहीं छोड़ेगा. कुछ दिन पहले ही विराट कोहली और बीसीसीआई की तीखी आलोचना करने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा ने अब सेंचुरियन में भुवनेश्वर कुमार को न खिलाने के लिए सवाल उठाया है. अपने ट्वीट में गुहा ने कहा, 'पिछले टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार और अब जोहांसबर्ग में अश्विन को क्यों नहीं खिलाया गया'?
यह भी पढ़ें : IND VS SA: 'कुछ ऐसे'भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को किया बुरी तरह शर्मसार!
Why was Bhuvi not picked for the last Test? And why was Ashwin not picked for this Test?
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) January 25, 2018
रामचंद्र गुहा से मिले समर्थन के बीच भुवनेश्वर ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही, उन्होंने सर्वाधिक विकेटों के मामले में एक और तेज गेंदबाज दत्तू फडकर की बराबरी कर ली है.
I love Bhuvneshwar Kumar. Has to be one of the most likeable cricketers. Superb skills and keeps on building the pressure. India need to capitalize now.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 25, 2018
VIDEO : सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली.
बता दें कि तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के चायकाल के समय तक भुवनेश्वर कुमार के 62 टेस्ट विकेट हो गए हैं. दत्तू फडकर ने भी इतने ही विकेट लिए हुए हैं, जबकि चेतन शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 61 विकेट जमा किए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं