विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2020

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने #PehliChhalaang ट्रेंड के जरिए खोला राज, बोले- पापा चाहते थे कि चेस खेलूं, लेकिन...

छलांग को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड हो रहा है. भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), मिताली राज (Mithali Raj), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshvar Kumar), ओलंपिक पहलवान गीता फोगाट (Geeta Phogat) भी इस ट्रेंड में शामिल हुए हैं.

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने #PehliChhalaang ट्रेंड के जरिए खोला राज, बोले- पापा चाहते थे कि चेस खेलूं, लेकिन...
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने खोला करियर से जुड़ा राज
नई दिल्ली:

राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) स्टारर 'छलांग' (Chhalaang) का अमेजॉन प्राइव वीडियो पर जल्द ही रिलीज होने वाली है. छलांग को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड हो रहा है. एक्ट्रेस नुसरत भरुचा से लेकर भारती क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), मिताली राज (Mithali Raj), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshvar Kumar), ओलंपिक पहलवान गीता फोगाट (Geeta Phogat) भी इस ट्रेंड में शामिल हुए हैं. एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) ने सोशल मीडिया पर अपने जीवन की पहली छलांग के पल को साझा किया था और धीरे-धीरे सभी इस प्रेरणादायक ट्रेंड में शामिल होते चले गए.


भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी पहली 'छलांग' (Chhalaang) को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "मेरे पिता हमेशा चाहते थे कि मैं चेस खेलूं, लेकिन मेरा प्यार हमेशा से क्रिकेट रहा है. मैंने 10 साल की उम्र तक चेस खेला है लेकिन मेरी पहली छलांग जब थी, जब मैंने क्रिकेट को प्रोफेशनली लेना शुरू किया और बाकी सब इतिहास है." वहीं, क्रिकेटर भूवनेश्वर कुमार ने लिखा, "उन दिनों की बात है जब मैंने क्रिकेटर बनने के अपने गोल की तरफ पहली छलांग लगाई थी. वह पुराने और सुनहरे दिन."

महिला भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिथाली राज (Mithali Raj) ने भी अपनी पहली छलांग (Chhalaang) के बारे में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "छोटी उम्र से ही स्पोर्ट्स का बहुत जोश था. अभी तक याद है 1990 का सब जूनियर टूर्नामेंट जीतने की खुशी. वो थी मेरी पहली छलांग, आपकी क्या थी?" वहीं, गीता फोगाट ने अपने ट्वीट में लिखा, "वैसे तो मुझे याद नहीं कि पहली बार मैंने कहां और किस दंगल में खेला था, लेकिन एशियन चैंपियनशिप में जब मैंने पहली बार जीत हासिल की तो मेडल की खुशी से ज्यादा खुशी इस बात की हुई कि पापा खुश होंगे."

बता दें कि 'छलांग' (Chhalaang) फिल्म हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, लव फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई है, जिसे गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है. अजय देवगन, लव रंजन, अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित इस फिल्म में बहुमुखी अभिनेता राजकुमार राव और नुसरत भरत के साथ सौरभ शुक्ला, सतीश कौशिक, जीशान अय्यूब, इला अरुण और जतिन सरना प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म 13 नवंबर को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com