IND vs PAK, World Cup 2023: भारत ने एकदिवसीय विश्वकप मैच में शनिवार को यहां चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आठ विकेट से शिकस्त दी. पाकिस्तान की पारी को 191 रन पर समेटने के बाद भारत ने 30.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 86 रन का योगदान दिया, पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने दो विकेट लिये. भारत की शानदार जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं. युवराज सिंह ने रिएक्ट किया और सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई दी है.
When the big tournament is on his A game is switched on !!! Yet again we'll played skipper you beauty !! @ImRo45 and we'll played @ShreyasIyer15 ! And of course jassi jaisa koi nahi well bowled mr #gamechanger @Jaspritbumrah93 keep going lads 🇮🇳 🤛 #IndiavsPak #WorldCup2023
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 14, 2023
Demolition Pro Max. Completely owned the Pakistanis. 72 overs were enough for a result and what a win.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 14, 2023
Rohit spectacular, Bumrah ,Kuldeep outstanding and a win to cherish.
Bharat Mata Ki Jai pic.twitter.com/ktwJuvNqdV
इस जीत के साथ भारत अंकतालिका में भी रनरेट में न्यूजीलैंड को पछाड़कर तीन मैचों में छह अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया। वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट में पहली हार के बाद चौथे स्थान पर है. भारत की जीत के सूत्रधार रहे जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाज और कप्तान रोहित शर्मा । गेंदबाजों ने वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को दूसरे न्यूनतम स्कोर पर आउट किया, इससे पहले 1999 में पाकिस्तानी टीम 180 रन पर आउट हो गई थी.
अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद लगातार दूसरे शतक की ओर बढ रहे रोहित 22वें ओवर में 86 रन बनाकर अफरीदी की गेंद पर इफ्तिखार को कैच देकर पवेलियन लौट गए लेकिन तब तक मैच पाकिस्तान की जद से निकल ही चुका था । रोहित ने 63 गेंद में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 86 रन बनाये. उनके जाने के बाद श्रेयस अय्यर (नाबाद 53) और केएल राहुल ( नाबाद 19) ने जीत की औपचारिकता पूरी की. डेंगू से उबरकर लौटे शुभमन गिल (16) और विराट कोहली (16) सस्ते मे आउट हो गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं