T20 World Cup India vs Pakistan: भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने मिलकर पाकिस्तान को 10 विकेटों से ऐतिहासिक जीत दिला दी. रिजवान ने 79 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर बाबर ने 68 रन की पारी खेली. वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को हराया है. बता दें कि भारत से जीतने के बाद रिजवान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जीत के बाद रिजवान ने भारतीय कप्तान कोहली ने हाथ मिलाई और उनसे गले लगकर इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया. कोहली भी रिजवान के जेस्चर से खुश नजर आए. पाकिस्तान के क्रिकेटर सलमान बट ने भी इसपर रिएक्ट किया है.
IND vs PAK: राष्ट्रगान के समय धोनी को देखकर भावुक हुए भारतीय फैन्स, ऐसे किया ट्विटर पर रिएक्ट
IND vs PAK: शाहीन अफरीदी की खतरनाक गेंद पर बोल्ड हुए केएल राहुल, आउट होने के बाद सदमें में- Video
Almost like Rizwan won this match just to hug Virat , such a Sweet Guy pic.twitter.com/cT0Al91uyh
— ???? (@Introvert_101_) October 24, 2021
Too much class in one picture. Top players top humans . https://t.co/uqBSt83mae
— Salman Butt (@im_SalmanButt) October 24, 2021
Virat Kohli congratulating Babar Azam and Mohammad Rizwan after the game. Rizwan hugged Virat as well. pic.twitter.com/lbACcdXZgC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 24, 2021
इतना ही नहीं भारत को हराने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी कोहली के साथ-साथ टीम इंडिया के मेंटॉर धोनी के साथ बातचीत भी करते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर जीत के बाद की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.
These moments make cricket beautiful. pic.twitter.com/p6PZU3Q9FG
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 24, 2021
मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान आजम ने कहा कि भारत के खिलाफ जीत मिलने से हम काफी खुश हैं. बाबर ने कहा कि इस जीत के बाद हम आने वाले मैचों में भी 100 फीसदी देंगे. बाबर ने गेंदबाजों को जीत का अहम पहलू बताया. बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और केवल 151 रन ही बना सकी. भारत की ओर से कोहली ने 57 रन और ऋषभ पंत ने 39 रन की पारी खेली.
IND vs PAK: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ बना दिया 'धाकड़' रिकॉर्ड
पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. शाहीन ने 3 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी.
VIDEO: T20 World Cup: भारत Vs पाकिस्तान अभी भी सर्वश्रेष्ठ प्रतिद्वंद्विता?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं