विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2021

IND vs PAK: राष्ट्रगान के समय धोनी को देखकर भावुक हुए भारतीय फैन्स, ऐसे किया ट्विटर पर रिएक्ट

T20 World Cup India vs Pakistan: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था.

IND vs PAK: राष्ट्रगान के समय धोनी को देखकर भावुक हुए भारतीय फैन्स, ऐसे किया ट्विटर पर रिएक्ट
धोनी को देखकर भावुक हुए भारतीय फैन्स

T20 World Cup India vs Pakistan: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. भारत की टीम को पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए कहा. बता दें हर बार की तरह भारतीय फैन्स धोनी (MS Dhoni) को देखने के लिए बेताब हो गए. फैन्स का यह इंतजार उस समय खत्म हुआ जब मैच के आगाज से पहले दोनों टीमों के लिए राष्ट्रगान बजा. भारतीय राष्ट्रगान बजने के दौरान कैमरामैन ने धोनी की झलक भी फैन्स को दिखाई. इस बार धोनी मैदान पर रहकर अपने देश के राष्ट्रगान को नहीं गा रहे थे लेकिन भारतीय ड्रेसिंग रूम में माही अपने पुराने अंदाज में भी राष्ट्रगान के बजने के साथ खड़े होकर इसे गा रहे थे. उनके बगल में ब्विक्रम राठौर भी खड़े थे. धोनी की झलक पाकर फैन्स काफी इमोशनल भी नजर आए और धोनी को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्ट करने लगे.

IND vs PAK: शाहीन अफरीदी की खतरनाक गेंद पर बोल्ड हुए केएल राहुल, आउट होने के बाद सदमें में- Video

दूसरी ओर मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य रखा है. बहुत ही खराब शुरुआत के बाद भारत को इस लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी कप्तान विराट कोहली (57 रन, 49 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के) ने निभाई. कोहली के अलावा पंत ने 39 रन बनाकर भारतीय पारी को संभाला था. 

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मैच के दौरान शानदार गेंदबाजी की जिसके कारण ही भारतीय टीम सिर्फ 151 रन बना सकी. शाहीन ने 3 विकेट लिए तो वहीं दूसरी ओर हसन अली के खाते में 2 विकेट आए. दोनों पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर भारत को शुरूआती झटके दिए, जिसके कारण भारतीय टीम कोहली के अर्धशतक के बाद भी बड़ा स्कोर नहीं बना सकी.

VIDEO: T20 World Cup: भारत Vs पाकिस्तान अभी भी सर्वश्रेष्ठ प्रतिद्वंद्विता?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com