India vs Pakistan, Asia Cup 2023: बारिश के कारण खेल मैच पूरा नहीं हो सका और अब मैच रिजर्व डे को खेला जाएगा. रिजर्व डे के दिन भारत वहीं से मैच शुरु करेगा, जहां पर आज ख़त्म किया है, यानी रिजर्व डे के दिन 24.1 ओवर से ही मैच का आगाज होगा, कल भी मैच 3 बजे दोपहर से शुरू होना है. इस समय क्रीज पर कोहली और राहुल नाबाद हैं. इससे पहले भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की शुरूआत शानदार रही थी. रोहित और गिल ने अर्धशतक जमाया. अब दोनों बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. दोनों टीमों के बीच मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है.. SCORECARD
पाकिस्तान XI
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), इमाम-उल-हक, फखर जमां, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी , हारिस रऊफ
भारतीय XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
LIVE Updates: India vs Pakistan | IND vs PAK Live Score | Asia Cup 2023, Straight from (R.Premadasa Stadium, Colombo)
बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका. अब रिजर्व डे पर मैच को खेला जाएगा. रिजर्व डे पर दोपहर 3 बजे से मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम की पारी वहीं से शुरू होगी जहां से आज बारिश के कराण मैच को रोका गया था. कल पूरे 50 ओवर का मैच होगा.
India vs Pakistan Live: कोलंबो में फिर से बारिश शुरू हो गई है. जिसके कारण मैदान पर कवर्स लाए गए हैं. आज यदि मैच पूरा नहीं हो सका तो कल फिर से मैच खेला जाएगा.
India vs Pakistan Live: अंपायर भारत के समयानुसार 7:30 बजे मैदान का नीरीक्षण करेंगे, इसके बाद ही आगे कोई फैसला आ सकेगा.
🤞🤞🤞🤞🤞 for a start ASAP without any further interruptions.#INDvsPAK #AsiaCup2023 pic.twitter.com/MisO0vwyAx
- Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) September 10, 2023
भारत और पाकिस्तान के बीच 20 ओवर के प्रति साइड मैच के लिए कट-ऑफ टाइम रात 10:36 बजे तय किया गया है.
India vs Pakistan Live: अब यहां से ओवर्स में कटौती होनी शुरू हो जाएगी, यानी भारतीय टीम को पूरे 50 ओवर नहीं मिलने वाले हैं. वहीं, दूसरी ओर ग्राउंड के कर्मचारी गीले हिस्सों को सुखाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं ,
KL Rahul completed 2000 runs in ODIs.
- Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2023
- One of the most consistent batters in middle order in recent times. pic.twitter.com/XL99f3FsFo
IND vs PAK: रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश हुआ तो क्या होगा, टीम इंडिया कैसे पहुंचेगी एशिया कप फाइनल में, ऐसा है समीकरण
बारिश ने मैच में खलल डाला है. मैच को रोक देना पड़ा है. क्रीज पर इस समय कोहली और केएल राहुल मौजूद हैं. भारत ने अबतक 147 रन बना लिए हैं
भारत 147/2 (24.1 ओवर)
दो विकेट जल्द गिरने के बाद कोहली और गिल ने पारी को संभालने का काम किया है.
दो विकेट जल्द गिरने के बाद अब क्रीज पर कोहली और केएल राहुल मौजूद हैं. रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की है, अब केएल राहुल और कोहली से उम्मीद है.
रोहित के बाद भारत को दूसरा झटका गिल के रूप में लगा है. गिल 52 गेंद पर 58 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट हुए हैं. अब क्रीज पर कोहली और केएल राहुल मौजूद हैं
- 16.4- स्पिनर शादाब खान ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई है. रोहित के रूप में भारत को पहला झटका लगा है. रोहित 56 रन बनाकर आउट हुए हैं.
Sunday had started well for team india 🇮🇳. Brilliant opening partnership by Shubman & Rohit 👏 #IndiavsPak
- Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 10, 2023
गिल के बाद रोहित ने भी धमाका कर दिया है. हिट मैन ने 42 गेंद पर अर्धसतक जमाने में सफलता पाई है. रोहित का वनडे में 50वां अर्धशतक है. अबतक रोहित ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाने में सफलता पाई है,
रोहित और गिल ने मिलकर 14वें ओवर में भारत के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचा दिया है. गिल 52 और रोहित 44 रन बनाकर खेल रहे हैं.
शुभमन गिल ने 37 गेंद पर पचासा जमा दिया है. अबतक गिल ने अपनी पारी में 10 चौके जमा चुके हैं.
शुभमन गिल अपने अर्धशतक से केवल 2 रन दूरे हैं
रोहित औऱ गिल 6 रन प्रति ओवर के रन रेट के साथ रन बना रहे हैं. भारत ने 10 ओर में 61 रन बना लिए हैं.
9.3- रोहित शर्मा ने अपना ट्रेडमार्क शॉट पुल लगाकर डीप मिडविकेट की ओर चौका बटोरा है. नसीम शाह भी हिट मैन के सामने आज औसत नजर आ रहे हैं.
भारत ने 9वें ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित के साथ गिल तेजी से रन बना रहे हैं. गिल अपने अर्धशतक के करीब हैं.
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मौका जरूर बनाया था लेकिन विकेट चटकाने में असमर्थ रहे हैं. भारतीय ओपनर गिल और रोहित ने अबतक पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर ली है.
रोहित और गिल ने भारत को अच्छी शुरूआत दी है. रोहित 10 रन और गिल 25 रन बनाकर नाबाद हैं.
एक और जहां रोहित शर्मा धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गिल भी अपने कप्तान का भरपूर साथ दे रहे हैं. दोनों भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों पर जमकर अटैक कर रहे हैं
गिल और रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की है. दोनों जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और खराब गेंदों को सीमा रेखा के बाहर पहुंचने का काम कर रहे हैं.
रोहित और गिल ने धमाकेदार शुरूआत की है, खासकर रोहित ने शुरूआत से ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है.
1.1- नसीम शाह - बाल-बाल बचे शुभमन गिल, गिल ने ऑफ साइड में शॉट मारा जो हवा में थी. हालांकि कैच फील्डर के पास नहीं पहुंच पाया था जिसके कारण गिल आउट होने से बच गए हैं.
पहले ओवर में रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की है, रोहित ने शाहीन की पांचवीं गेंद पर छक्का जमाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. ओपनर शुभमन गिल औ रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी पहले गेंदबाजी कर रहे हैं.
पाकिस्तान XI
India vs Pakistan Live: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
केएल राहुल या ईशान किशन, किसे मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह, इसको लेकर अभी भी सवाल हैं देखना होगा कि भारतीय इलेवन में क्या बदलाव होती है.
कोलंबो में मौसम पूरी तरह से साफ है. ऐसे में तय समय पर मैच शुरू होने की उम्मीद है. भारतीय इलेवन में बदलाव की संभावना है.
Rohit Sharma IND vs PAK: आज पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा 5 छक्का लगाने में सफल रहे तो हिट मैन एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम हैं. अफरीदी ने 26 छक्का एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में लगाने में सफल रहे हैं. अबकर रोहित ने वनडे एशिया कप में कुल 22 छक्के लगा चुके हैं.
IND vs PAK: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. अगर यह जोड़ी आज आपस में साझेदारी करते हुए 2 रन और जोड़ लेती है, तो रोहित और कोहली वनडे के इतिहास में 5000 रन का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज जोड़ी बन जाएंएं, उनके नाम अबतक 85 वनडे पारियों में मिलकर बल्लेबाजी करते हुए कुल 4998 रन की पार्टनरशिप कर डाली है.
IND vs PAK: रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश हुआ तो क्या होगा, टीम इंडिया कैसे पहुंचेगी एशिया कप फाइनल में, ऐसा है समीकरण
It's Super 4s Time for #TeamIndia ⏰
- BCCI (@BCCI) September 10, 2023
All in readiness for #INDvPAK ⏳#AsiaCup2023 pic.twitter.com/kFlFfbNVdd
The weather looks decent for #INDvPAK 🙌
- DK (@DineshKarthik) September 10, 2023
Looking forward to a cracker of a game! 🤞🏻#WeathermanDK 😜 pic.twitter.com/gAqrjmog0C
Sunday is always a fun day. Come on team india 🇮🇳 repeat the t-20 World Cup victory. #INDvsPAK sun is shining... pic.twitter.com/07o8PMmc2t
- Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 10, 2023
बता दें कि यदि बारिश के कारण आजका मैच पूरा नहीं हो पाया तो, इस मैच के लिए एक दिन का रिजर्व डे रखा गया है. ऐसे में यदि मैच रद्द हुआ तो अगले दिन मैच फिर से खेला जाएगा.
भारतीय संभावित XI
रोहित शर्मा, ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज/ मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव
भारत के खिलाफ पाकिस्तान XI:
Sun is shining at Colombo Stadium. [Sports Hour]
- Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2023
- Great news for cricket fans. pic.twitter.com/IG3oa6M4bU
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में सुपर 4 में मुकाबला होना है. भारतीय टीम को लीग स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर भारतीय ऊपर क्रम बल्लेबाजों का हाल बेहाल कर दिया था .अब आज यानी 10 सितंबर को सुपर 4 में भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों का जमकर मुकाबला करना चाहेगी. पाकिस्तान के खिलाफ आजके मैच में भारतीय इलेवन में बदलाव की संभावना है. मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है.