ICC U19 World Cup IND vs PAK Semi-Final: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में प्रियम गर्ग की भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान टीम (India U19 vs Pakistan U19) को 10 विकेट के भारीभरकम अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उसका मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम से होगा. फाइनल मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया और पाकिस्तान को ऐसी शिकस्त दी जिसकी याद लंबे समय तक उसे परेशानी करती रहेगी. इस जीत के साथ गत विजेता भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल में मैच में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम को 172 रन के छोटे से स्कोर पर ढेर कर दिया और फिर जरूरी टारगेट बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जहां नाबाद 105 रन (113 गेंद, आठ चौके और चार छक्के) की पारी खेली, वहीं उनके जोड़ीदार दिव्यांश सक्सेना (Divyansh Saxena) ने 59 रन (99 गेंद, छह चौके) बनाए. दोनों बल्लेबाज नाबाद रहकर पवेलियन लौटे. दक्षिण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रम में पाकिस्तान के कप्तान रोहेल नजीर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. मोहम्मद हुरैरा और फहद मुनीर के रूप में पाकिस्तान के शुरुआती दो विकेट तो जल्दी गिर गए लेकिन तीसरे विकेट के लिए हैदर अली ने कप्तान रोहेल के साथ 62 रन की साझेदारी कर स्थिति को काफी हद तक संभाल लिया. हैदर के 56 रन (77 गेंद, 9 चौके) के यशस्वी जायसवाल के शिकार बनते ही पाकिस्तान के विकेटों की पतझड़ का दौर शुरू हो गया. एक छोर से रोहेल नजीर (62 रन, 102 गेंद, छह चौके) ने काफी देर तक संघर्ष किया. वे आखिरकार आठवें विकेट के रूप में आउट हुए. जल्द ही पूरी पाकिस्तान टीम 172 रन पर ढेर हो गई. आखिरी विकेट आमिर अली के रूप में गिरा जो तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा की गेंद पर सिद्धेश वीर को कैच दे बैठे. भारत के लिए सुशांत मिश्रा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई के खाते में दो-दो विकेट आए. यशस्वी जायसवाल का प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
Score Updates Between India vs Pakistan ICC Under-19 World Cup Semi-Final, straight from Senwes Park Potchefstroom
Jaiswal finishes off in style!
- Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 4, 2020
He reaches his hundred with a six and India qualify for the final.
Their fans are over the moon.#U19CWC | #INDvPAK | #FutureStars pic.twitter.com/Frl7nkjPj3
35वां ओवर..कासिम को यशस्वी जायसवाल का चौका. इसके बाद वे दो रन लेकर 99 तक पहुंचे. 35 ओवर में स्कोर 168/0. दिव्यांश 59 रन पर नाबाद.
भारत के यशस्वी जायसवाल शतक के करीब पहुंच चुके हैं. भारत के हर रन के साथ पाकिस्तान हार के और नजदीक पहुंचता जा रहा है. 34 ओवर में स्कोर 161/0. यशस्वी 93 और दिव्यांश सक्सेना 58 रन पर है नाबाद.
31वां ओवर.. अब्बास अफरीदी के खिलाफ भारतीय ओपनरों का हल्ला बोल. ओवर में यशस्वी ने दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्के जड़े दिए. दिव्यांश ने भी ओवर में चौका लगाया. भारत का स्कोर 31 ओवर में 151/0. यशस्वी 89 और दिव्यांश सक्सेना 55 रन पर नाबाद.
30वां ओवर.. फहद मुनीर गेंदबाजी पर. ओवर में तीन सिंगल लेकर दिव्यांश ने अर्धशतक पूरा किया. 83 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए. 30 ओवर में स्कोर 133/0. शेष 20 ओवर में है 40 रन की जरूरत.
29वां ओवर.. अब्बास अफरीदी की पहली और चौथी गेंद पर यशस्वी जायसवाल के चौके...पहले विकेट के लिए ही हुई शतकीय साझेदारी ने पाकिस्तान गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए हैं. ओवर में 12 रन बने. स्कोर 29 ओवर के बाद 128/0. यशस्वी 74 और दिव्यांश सक्सेना 47 रन पर.
भारत के हर बनते रन के साथ पाकिस्तान हार की ओर बढ़ता जा रहा है. पारी का 27वां ओवर अब्बास अफरीदी ने फेंका, जिसमें दो रन बने. स्कोर 113/0.
25वां ओवर..कासिम अकरम के ओवर में बने 3 रन. 20 ओवर के बाद भारत 109/0. शेष 25 ओवर में केवल 64 रन की जरूरत. यशस्वी 59 और दिव्यांश 43 रन पर हैं.
23वां ओवर..चार रन बने. 23 ओवर में भारत का स्कोर 104/0. यशस्वी 56 और दिव्यांश 41 रन पर हैं नाबाद.
Another #U19CWC game another Under 19 Cricket World Cup fifty for Yashasvi Jaiswal
- Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 4, 2020
He's having some tournament #INDvPAK | #FutureStars pic.twitter.com/U5r5PMAoGF
20वां ओवर...आमिर अली को दिव्यांश का चौका. ओवर में 5 रन बने. 86/0.यशस्वी 39 और दिव्यांश 40 रन बनाकर नाबाद. भारतीय ओपनरों की बल्लेबाजी के आगे पाकिस्तानी गेंदबाज के हौसले पस्त पड़ चुके हैं.
17वां ओवर...यशस्वी जायसवाल ने हाथ खोले. स्पिनर आमिर अली को स्वीप शॉट के जरिये मिडविकेट के ऊपर से जड़ा छक्का. भारतीय पारी का यह पहला छक्का रहा. ओवर में आए 10 रन. स्कोर 77/0. यशस्वी 36 और दिव्यांश 34 रन पर नाबाद. पाकिस्तान के हाथ से मैच तेजी से निकलता जा रहा है..
16वां ओवर..भारतीय ओपनरों के आगे पाकिस्तानी गेंदबाज बेबस नजर आ रहे हैं. आमिर अली को दिव्यांश ने चौके, ओवर में बने 7 रन. स्कोर 16 ओवर में 65/0.
15वां ओवर..दोनों बल्लेबाज सेट हो चुके हैं. भारतीय रन गति धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. अब्बास अफरीदी के ओवर में छह रन आए. स्कोर 58/0.
14वां ओवर..कासिम अकरम को यशस्वी जायसवाल ने पहली और पांचवीं गेंद पर चौका लगाया. ओवर में 8 रन बने. 13.5 ओवर के 50 रन पूरे हुए. यशस्वी 23 और दिव्यांश 24 रन पर हैं नाबाद.
दिव्यांश सक्सेना का 4..
पाकिस्तान टीम को अभी भी पहले विकेट की तलाश. 13वां ओवर..अब्बास अफरीदी को दिव्यांश सक्सेना ने लगाया चौका. ओवर में 4 रन बने. स्कोर 44/0.
11वां ओवर...अब्बास अफरीदी अटैक पर. पहली ही गेंद पर दिव्यांश का चौका. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप के बगल से निकली. ओवर में 6 रन बने. 11 ओवर में स्कोर 39/0.
10वां ओवर...दिव्यांश सक्सेना का क्लासिक कवर ड्राइव, चौका लगाया.. ओवर में 5 रन बने. 10 ओवर के बा स्कोर 33/0. यशस्वी 15 और दिव्यांश 14 रन पर नाबाद.
आठवां ओवर...बेहद धीमी गति से बढ़ रहा भारत का स्कोर. आठवें ओवर में केवल एक रन बना. स्कोर 26/0.
छठा ओवर...आमिर खान ने मेडन फेंका. पारी के सातवें ओवर में 5 रन बने. 7 ओवर मे स्कोर 25/0. यशस्वी 14 और दिव्यांस सक्सेना 8 रन पर नाबाद..
पांचवां ओवर.. गेंदबाज ताहिर हुसैन...पाकिस्तान ने चूंकि भारत के सामने 173 रन का छोटा टारगेट रखा है, इसलिए भारतीय ओपनर अनावश्यक जोखिम उठाने से बच रहे हैं. पांचवें ओवर में 5 रन बने. स्कोर 20/0.
ताहिर हुसैन के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में केवल 2 रन बने. चौथे ओवर में पहले बदलाव के तौर पर मोहम्मद आमिर खान को आक्रमण पर लाया गया. चार ओवर के बाद स्कोर 17/0. यशस्वी 11 और दिव्यांश 3 रन पर नाबाद.
दूसरा ओवर..भारतीय टीम की पहली बाउंड्री..कासिम अकरम की दूसरी गेंद पर फ्लिक से चौका लगाया.ओवर में 7 रन बने. स्कोर 12/0.
भारतीय टीम के सामने 173 रन का टारगेट है. टीम की बैटिंग शुरू, यशस्वी और दिव्यांश सक्सेना क्रीज पर हैं. ताहिर हुसैन ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की शुरुआत की. उन्होंने ओवर में दो वाइड फेंकी. एक ओवर के बाद स्कोर 5/0. यशस्वी 3 रन बनाकर क्रीज पर. दिव्यांश का खाता नहीं खुला है.
From 95/3 Pakistan fell to 172 all out.
- Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 4, 2020
What did you make of that performance with the ball from the Indian team?#U19CWC | #INDvPAK | #FutureStars pic.twitter.com/cWB0YiluUS
पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरा, ताहिर हुसैन 2 रन बनाकर आउट..त्यागी को मिला दूसरा विकेट.
The impressive Sushant strikes removing Rohail Nazir for 62.
- Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 4, 2020
Pakistan now 169/8.#U19CWC | #INDvPAK | #FutureStars pic.twitter.com/q5ZM1Clbqn
41वां ओवर... लेग स्पिनर रवि बिश्नोई आक्रमण पर...लगातार विकेट गिरने से पाकिस्तानी टीम की रन गति लगातार गिरी है. कसा हुआ ओवर. केवल एक रन बना. स्कोर 167/7. बिश्नोई का स्पैल खत्म.10 ओवर में 46 रन देकर दो विकेट लिए..
40वां ओवर... कार्तिक त्यागी हैं गेंदबाज...कसा हुआ ओवर. केवल --रन बने. 96 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाने वाली पाकिस्तान टीम के इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरे हैं. ओवर में केवल दो रन बने. स्कोर 166/7.
39वां ओवर...लगातार गिर रहे पाकिस्तान के विकेट. सातवां विकेट गिरा. अब्बास अफरीदी बने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के शिकार....केवल 2 रन बना पाए और बिश्नोई की गेंद पर LBW हुए. नए बल्लेबाज ताहिर हुसैन.
पाकिस्तान को छठा झटका, मोहम्मद इरफान को त्यागी ने आउट किया. कार्तिक त्यागी को मिली पहली कामयाबी. इरफान को तीन रन के स्कोर पर किया बोल्ड. पारी के 100 रन पूरे होने के बाद पाकस्तान के विकेट लगातार गिर रहे हैं. 38 ओवर में स्कोर 163/6. रोहेल नजरी 59 और अब्बास अफरीदी 2 रन पर नाबाद.
37वां ओवर..रोहेल नजीर ने अंकोलेकर की गेंद पर सिंगल लेकर टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. 84 गेंदों पर चार चौके लगाए. अगली गेंद पर चौका भी लगाया. 37 ओवर में स्कोर 156/5. रोहेल 54 और इरफान खान 3 रन पर नाबाद.
What a catch from Divyaansh Saxena
- Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 4, 2020
Muhammad Haris had looked threatening but his sweep shot picked out Saxena who took a fine diving catch!#U19CWC | #INDvPAK | #FutureStars
33वां ओवर..पाकिस्तानी पारी का पहला छक्का रवि बिश्नोई को मोहम्मद हैरिस ने छक्का लगाया. ओवर में 11 रन बने. 33 ओवर में स्कोर 139/4.
Utter confusion here in Potchefstroom!
- Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 4, 2020
Rohail Nazir and Qasim Akram end up at the same end and the latter has to make his way back to the pavilion
Pakistan 118/4.#U19CWC | #INDvPAK | #FutureStars
28वां ओवर...यशस्वी जायसवाल को रोहेल नजीर का चौका. 28 ओवर में स्कोर 104/3.
27वां ओवर...सुशांत मिश्रा की आक्रमण पर वापसी. 26.6 ओवर में पाकिस्तान के 100 रन पूरे हुए. रोहेल नजीर 31 और कासिम अकरम 1 रन पर.
India strike again!
- Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 4, 2020
Yashasvi Jaiswal is introduced into the attack and in his first over he removes Haider Ali.#U19CWC | #INDvPAK | #FutureStars pic.twitter.com/QGXEBFBib0
25वां ओवर...अथर्व अंकोलेकर के ओवर में चार रन बने. 25 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 95/2.
Excellent half-century from Pakistan opener Haider Ali.
- Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 4, 2020
Alongside Rohail Nazir, Pakistan are building a steady platform!#U19CWC | #INDvPAK | #FutureStars pic.twitter.com/ytMbYF1cEa
दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई. 23 ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 86 रन. हैदर 49 और रोहेल 26 रन पर नाबाद.
20वां ओवर..बिश्नोई को हैदर अली ने लगाया चौका. पाकिस्तान टीम का ध्यान अब रनगति बढ़ाने पर है. ओवर में 6 रन बने. 20 ओवर में स्कोर 77/2.
19वां ओवर.. अंकोलेकर की आखिरी गेंद पर हैदर अली का चौका. काफी देर बाद पाकिस्तान की ओर से बाउंड्री लगाई. पिछला चौका 14वें ओवर में लगा था. 19 ओवर के बाद स्कोर 71/2.
17वां ओवर...स्पिनर अथर्व अंकोलकर आक्रमण पर. 17 ओवर में स्कोर 60 रन.
16वां ओवर...आकाश सिंह की चौथी गेंद पर रोहेल का शॉट मिडऑन पर खड़े सुशांत मिश्रा के जरा सा आगे गिरा. सुशांत इसे कैच में तब्दील नहीं कर पाए. मौका हाथ से जाता रहा. 16 ओवसर में स्कोर दो विकेट पर 57 रन.
15वां ओवर...कार्तिक त्यागी के ओवर में 4 रन बने. 15 ओवर में स्कोर दो विकेट खोकर 55 रन. हैदर और रोहेल नजीर क्रीज पर हैं.
14वां ओवर...तेज गेंदबाज आकाश सिंह की गेंद पर रोहेल नजीर का चौका..13.2 ओवर में पाकिस्तान 50 रन के पार. 14 ओवर में स्कोर 51/2. हैदर 28 और रोहेल नजीर 12 रन पर नाबाद.
11वां ओवर...बिश्नोई की तीसरी गेंद पर रोहेल नजीर का चौका. 11 ओवर में स्कोर 42/2.
10वां ओवर...सुशांत ने केवल एक रन दिया. दो विकेट गिरने से पाकिस्तान की रन गति में गिरावट आई है. स्कोर 36/2.
#U19CWC wicket number for Ravi Bishnoi #INDvPAK | #FutureStars pic.twitter.com/NcC8LQRzyB
- Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 4, 2020
छठा ओवर...लेग स्पिनर रवि बिश्नोई आक्रमण पर. चौथी गेंद पर हैदर अली का 4. ओवर में 5 रन बने. स्कोर 32/1. हैदर 23 रन पर फहद मुनीर का खाता अभी नहीं खुला है.
पांचवां ओवर...कार्तिक को हैदर अली ने चौके लगाए. एक वाइड सहित ओवर में नौ रन बने. स्कोर एक विकेट पर 26 रन.
चौथा ओवर...सुशांत मिश्रा की तेज गेंद हैदर अली के कंधे पर लगी..फिजियो मैदान पर. ओवर में हैदर के चौके सहित 6 रन बने. स्कोर 4 ओवर में 17/1.
नए बल्लेबाज फहद मुनीर. तीसरा ओवर...कार्तिक ने केवल दो रन दिए. स्कोर एक विकेट पर 11 रन.
The first wicket of the day fell thanks to a Sushant Mishra bouncer!
- Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 4, 2020
Watch in-game highlights here #U19CWC | #INDvPAK | #FutureStarshttps://t.co/TITTJ1dhuU
पहला ओवर...कार्तिक त्यागी की तीसरी गेंद पर हैदर अली ने चौका लगाया. पाकिस्तान का खाता खुला. एक ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट खोए 4 रन.
पाकिस्तान U19 : हैदर अली, मोहम्मद हुरारा, रोहेल नजीर (कप्तान और विकेटकीपर), फहद मुनीर, कासिम अकरम, मोहम्मद हैरिस, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, ताहिर हुसैन, आमिर अली और मोहम्मद आमिर खान.
भारतीय U19 टीम: यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई,सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी और आकाश सिंह.
Pakistan win the toss and elect to bat first in their semi-final clash against India!#U19CWC | #INDvPAK | #FutureStars pic.twitter.com/fDZWCmI7ef
- Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 4, 2020
India and Pakistan encountered each other at the 2018 Super League semi-final stage, too.
- Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 4, 2020
On that day, a Shubman Gill hundred laid the platform for a dominant India win.
Pakistan's top scorer that day? Their current skipper Rohail Nazir.#U19CWC | #FutureStars pic.twitter.com/48yr0X9jgq
टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक श्रीलंका, जापान, न्यूजीलैंड और क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया है जबकि पाकिस्तान टीम ने अपेक्षाकृत कमजोर टीमों स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे को हराया है जबकि बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तानी टीम का मैच बारिश भी भेंट चढ़ गया था. बहरहाल, क्वार्टर फाइनल में अफगानिस्तान को छह विकेट से करारी शिकस्त देते हुए पाकिस्तान टीम ने सेमीफाइनल में भारत से भिड़ने का हक हासिल किया.