
कुछ महीने पहले ही युवा लेफ्टी अर्शदीप से एक कैच क्या छूटा, तो एक वर्ग उनका खून का प्यासा हो गया. यहां तक ट्रोलर्स ने उन्हें खालिस्तानी और पता नहीं क्या-क्या कह डाला. और अब जब इस सरदार ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट चटकाए, तो अब तमाम लोगों ने उन्हें पलकों पर बैठा लिया है. पाकिस्तान पर चार विकेट की रोमांचक जीत के बाद मीडिया से कहा, ‘टीम का माहौल इतना अच्छा है कि हम बाहर की बातों का असर अंदर नहीं पड़ने देते. हम एक दूसरे के साथ का आनंद लेते हैं, बुरे समय में एक दूसरे के लिए खड़े होते हैं. इससे मदद मिलती है.'
SPECIAL STORIES:
रोहित के जाल में नहीं फंसे पाक बल्लेबाज, फिस्स हो गयी भारत की यह रणनीति
IND vs PAK: "पिछली बार क्या बोला था बे", अर्शदीप पर आयी फनी मीम्स की बाढ़
रोहित की इस "सुपर अर्शदीप रणनीति" ने किया मैजिक, सोशल मीडिया ने सरदार को सराहा
अर्शदीप ने पाकिस्तान के फॉर्म में चल रहे बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आउट कर भारत को शानदार शुरुआत करायी. दो महीनों के अंदर दो दबाव भरे मैचों में चुनौती से निपटने के बारे में पूछने उन्होंने कहा, ‘अगर आप अपने खेल का लुत्फ उठाते हो तो चुनौती नाम की कोई चीज नहीं होती.' उन्होंने कहा, ‘हम अपने क्रिकेट का आनंद लेते हैं और जैसा कि मैंने कहा कि टीम का माहौल वाकयी अच्छा है. हम अपने खेल को बहुत पसंद करते हैं और जब आप खेल का आनंद लेना शुरू कर देते हो तो कोई चुनौती नहीं रहती.'
मानसिक रूप से मजबूत होने के लिये क्या अतिरिक्त चीज की, उन्होंने कहा, ‘मैंने कुछ भी चीज अतिरिक्त नहीं की, मैं हर चीज को सरल रखने की कोशिश करता हूं. मैं ज्यादा नहीं सोचता.' पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट चटकाने के बाद हर ओर अर्शदीप की गेंदबाजी की चर्चा है. और जैसी स्विंग उन्होंने पाक बल्लेबाजों के खिलाफ दिखायी, उससे साफ है कि लेफ्टी सरदार आने वाले मैचों में भी और बेहतरीन गेंदबाजी करेंगे.
यह भी पढ़ें:
VIDEO: अर्शदीप ने पाक ओपनरों को बेदम कर दिया. बाकी खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें.
Umpire bhaiyo, food for thought aaj raat k liye pic.twitter.com/vafnDG0EVd
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 23, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं