
Hardik Pandya on player of the Series: भारतीय टीम (Team India) ने तीन टी20 मैचों की सीरीज को अब आखिरकार 2-1 से जीत कर सीरीज अपने नाम कर लिया है शुबमन गिल (Hardik Pandya on Shubman Gill) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पारी की शुरुआत जरूर की लेकिन, ईशान किशन का बल्ला खामोश रहा और ईशान मात्र 1 रन बना कर पवेलियन लौट गए और उनके साथी शुभमन गिल ने अपना पहला शतक (Shubman Gill Maiden T20I Century) जमाकर भारतीय पारी को एक शानदार टोटल तक पहुंचाया.
Captain @hardikpandya93 collects the @mastercardindia trophy from BCCI president Mr. Roger Binny & BCCI Honorary Secretary Mr. Jay Shah 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
Congratulations to #TeamIndia who clinch the #INDvNZ T20I series 2️⃣-1️⃣ @JayShah pic.twitter.com/WLbCE417QU
शुबमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शुरुआत के साथ ही मैदान के चारो तरफ शानदार शॉट लगाए और मात्र 54 गेंदों में अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया. भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Captain Hardik pandya on Man of the series) ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के निर्णायक तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
.@ShubmanGill scored a remarkable 126* off just 63 deliveries and bagged the Player of the Match award as #TeamIndia registered a 168-run victory in the #INDvNZ T20I series decider 👏🏻👏🏻
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
Scorecard - https://t.co/1uCKYafzzD… #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/OhPzHbgxsK
मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार्दिक पांड्या का नाम प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए बुलाया गया, जिसके बाद
हार्दिक ने कहा- "यह मैन ऑफ द सीरीज और ट्रॉफी पूरे सपोर्ट स्टाफ को जाता है, मैं उन सभी के लिए खुश हूं. मैं हमेशा गेम को कुछ अलग अंदाज़ में खेलने की कोशिश करता हूं. मैं हमेशा ये ढूंढने की कोशिश करता हूँ की क्या जरुरी है, पहले से ही कुछ सोच कर नहीं रखता". मैं जो भी फैसले लेता हूं वो समय और हालात पर निर्भर करता है. मैं इसे सरल रखना चाहता हूं और अपनी हिम्मत को वापस रखना चाहता हूं. मेरा एक सीधा सा नियम है - अगर मैं नीचे जाता हूं, तो मैं अपनी शर्तों पर नीचे जाऊंगा. हमने चुनौतियां लेने की बात की है. जब हमने आईपीएल फाइनल खेला तो हमें लगा कि दूसरी पारी ज्यादा मसालेदार है लेकिन, आज इस सतह पर मैं इसे सामान्य मैच बनाना चाहता था क्योंकि यह निर्णायक था. इसलिए हमने पहले बल्लेबाजी की. उम्मीद है कि हम इसी तरह का प्रदर्शन जारी रख सकते हैं."
For his overall show across the three games, Captain @hardikpandya7 bags the Player of the Series award.#INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/KGQ9vzjkWa
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
𝐀 𝐰𝐢𝐧 𝐭𝐨 𝐫𝐞𝐦𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 😃
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
Congratulations to #TeamIndia who register their biggest T20I victory by margin of runs 👏👏#INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/mhMvpurJYk
ये भी पढ़ें -
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
Shubman Gill ने शतक लगाकर Viral Kohli को छोड़ा पीछे, बना दिया बड़ा Record
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं