विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2017

IND vs NZ: 'नेहराजी' के विदाई मैच में यह रिकॉर्ड बन सकता है विराट कोहली ब्रिगेड की चिंता का कारण

विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया अब से कुछ ही देर बाद पहले टी20 मैच में न्‍यूजीलैंड की टीम के सामने होगी.

IND vs NZ: 'नेहराजी' के विदाई मैच में यह रिकॉर्ड बन सकता है विराट कोहली ब्रिगेड की चिंता का कारण
टीम इंडिया अब तक न्‍यूजीलैंड के खिलाफ एक भी टी20 मैच नहीं जीती है (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया अब से कुछ ही देर बाद पहले टी20 मैच में न्‍यूजीलैंड की टीम के सामने होगी. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच इस मायने में भी खास है कि यह टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इस मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा कर चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी इस मैच को जीतकर नेहरा को फेयरवेल गिफ्ट देना चाहेंगे. वैसे भी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम आत्‍मविश्‍वास से भरी हुई है और वह अब टी20 सीरीज भी अपने नाम करने को बेताब है.वैसे, ''नेहराजी'' को जीत के साथ विदाई देने के मामले में एक रिकॉर्ड भारतीय टीम की चिंता बढ़ा सकता है. न्‍यूजीलैंड एकमात्र ऐसी टीम है जिसे भारत अब तक टी20 इंटरनेशनल मे नहीं हरा पाया है. दोनों देशों के बीच अब तक छह मुकाबले हुए हैं जिसमें से पांच में न्‍यूजीलैंड ने जीत हासिल की है जबकि एक को रद्द करना पड़ा था. भारतीय टीम आज यदि जीतने में कामयाब होती है तो टी20 में उसकी कीवी टीम के खिलाफ यह पहली जीत होगी. दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला टी 20 वर्ल्‍डकप 2007  के दौरान जोहांसबर्ग में खेला गया था जिसे न्‍यूजीलैंड ने 10 रन से जीता था. दोनों देशों के बीच आखिरी मैच, टी20 वर्ल्‍डकप 2016 के दौरान नागपुर में हुआ था. न्‍यूजीलैंड टीम ने लगभग एकतरफा अंदाज में यह मैच 47 रन से जीता था. वर्ष 2012 में हुए मैच भारतीय मैदान पर दो टी20 की सीरीज के तहत खेले गए थे.न्‍यूजीलैंड टीम ने 1-0 के अंतर से जीता था. सीरीज का पहला मैच (विशाखापट्टनम) एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा था.

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और कोहली के बीच जीत की भूख है कॉमन
दोनों देशों के बीच अब तक हुए टी20 मैचों का विवरण इस प्रकार है...
1. वर्ष: 2007, स्‍थान: जोहांसबर्ग, परिणाम: न्‍यूजीलैंड 10 रन से जीता
2. वर्ष: 2009, स्‍थान: क्राइस्‍टचर्च, परिणाम: न्‍यूजीलैंड 7 विकेट से जीता
3. वर्ष: 2009, स्‍थान: वेलिंगटन, परिणाम: न्‍यूजीलैंड 5 विकेट से जीता
4. वर्ष: 2012, स्‍थान: विशाखापट्टनम, परिणाम: मैच रद्द
5. वर्ष: 2012, स्‍थान:चेन्‍नई, परिणाम: न्‍यूजीलैंड 1रन से जीता
6. वर्ष: 2016, स्‍थान: नागपुर, परिणाम: न्‍यूजीलैंड 47 रन से जीता.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: