Umran Malik Vs Lockie Ferguson: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st ODI Umran Malik vs Ferguson के बीच पहला वनडे मैच हैदराबाद में आज यानि 18 जनवरी को खेला जाने वाला है. यह वनडे सीरीज बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों के लिए भी काफी अहम होने वाला है. बता दें कि भारत की टीम में जहां उमरान मलिक 150 से ज्यादा गेंद लगातार करने में माहिर हैं तो वहीं विरोधी टीम के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी रॉकेट की स्पीड से गेंद फेंकने में माहिर हैं. ऐसे में फैन्स को वनडे सीरीज में लॉकी फर्ग्यूसन और उमरान मलिक के बीच तेज गेंद फेंकने का कंपटीशन देखने को मिल सकता है.
भारत की ओर से सबसे तेज गेंद करने वाले उमरान मलिक
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान उमरान मलिक ने 156 की स्पीड के साथ गेंद करने का रिकॉर्ड बनाया था. अब इस सीरीज में उमरान चाहेंगे कि वो इससे भी तेज गति से गेंद फेंककर दुनिया को हैरान कर दें.
Lockie Ferguson देंगे उमरान को टक्कर
न्यूजीलैंड के फर्ग्यूसन भी तेज गेंद करने में माहिर हैं. भारत के खिलाफ सीरीज में फर्ग्यूसन अपनी स्पीड से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने की भरसक कोशिश करेंगे. बता दें कि आईपीएल में फर्ग्यूसन ने 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर अपनी करिश्माई गेंदबाजी का कमाल दिखाया है. भारत में यह सीरीज हैं ऐसे में फर्ग्यूसन आईपीएल के अनुभव के साथ इस सीरीज में गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, श्रीकर भरत , शाहबाज़ अहमद, रजत पाटीदार
न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी, डग ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन , हेनरी शिपले
ये भी पढ़े-
Babar Azam: बाबर को लेकर अज़रुद्दीन ने कह दी बड़ी बात, जानकर चौक जायेंगे आप
IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के संभावित 11, मध्यक्रम में खेल सकते हैं ईशान किशन
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं