विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2021

IND vs NZ 1st Test 2021: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs न्यूजीलैंड मैच का लाइव प्रसारण

भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद दोनों टीमों के बीच अब दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत हो रही है.

IND vs NZ 1st Test 2021: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs न्यूजीलैंड मैच का लाइव प्रसारण
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कानपुर:

भारत (India) बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के बीच खेले गए तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद दोनों टीमों के बीच अब दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत हो रही है. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला कानपुर में खेला जाएगा. टीम इंडिया की चाहत होगी कि वह इस मुकाबले में भी विपक्षी टीम को बुरी तरह से रौंदकर टेस्ट सीरीज को अपने नाम करे. पहले टेस्ट मैच में नियमित भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति में भारतीय टीम अगुवाई उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) करेंगे. बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में रहाणे का रिकॉर्ड अबतक बेहतरीन रहा है. उन्होंने देश के लिए रेड बॉल क्रिकेट में कोहली की अनुपस्थिति में देश की पांच मुकाबलों में अगुवाई की है. इस दौरान टीम को चार मुकाबलों में जीत नसीब हुई है, जबकि एक मुकाबला ड्रा रहा है. ऐसे में जब कल भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. बात करें कल के मुकाबले के विवरण के बारे में तो वो इस प्रकार है- 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला कहां खेला जाएगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

कानपुर टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने बहाया पसीना, इस खास तरीके से की प्रैक्टिस

कब आमने-सामने होंगी भारत और न्यूजीलैंड की टीम? 

भारत और न्यूजीलैंड की टीम 25 नवंबर यानी कल मैदान में आमने-सामने होगी. 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला? 

पहले टेस्ट मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में सुबह नौ बजे आएंगे, वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानी सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जानें वाले मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.

भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देखने को मिलेगी.

मुंबई इंडियंस ने शेयर की ये पुरानी फोटो, जयसूर्या और हरभजन ने लिखे मजेदार कॉमेंट

भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउदी, रॉस टेलर, विल यंग और नील वैगनर.

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com