विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2021

IPL के 15वें सीजन के लिए BCCI में तारीखों पर बनी सहमति, पहला मैच चेन्नई में- रिपोर्ट

जून के पहले सप्ताह में फाइनल मैच कराए जाने पर सहमति बन गई है, सभी टीमें 14-14 मैच खेलेंगी. भारतीय टीम 8 दिसंबर को अफ्रीका के लिए रवाना होगी

IPL के 15वें सीजन के लिए BCCI में तारीखों पर बनी सहमति, पहला मैच चेन्नई में- रिपोर्ट
भारत 3 से 7 दिसंबर तक न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा और अंतिम टेस्ट मुंबई में खेलेगा
नई दिल्ली:

एक क्रिकेट वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार अगले साले होने वाले आईपीएल सीजन के लिए बीसीसीई (BCCI) में तारीखों पर सहमति बन चुकी है.  बीसीसीआई ने आईपीएल के अगले सीजन (IPL 2022) के लिए तारीखें तय कर ली हैं. हालांकि अभी तक  फिक्सचर तय नहीं किए गए हैं, लेकिन बीसीसीआई ने अंदर खाने ये तय कर लिया है कि आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत  2 अप्रैल 2022 से चेन्नई में होगी.

कानपुर टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने बहाया पसीना, इस खास तरीके से की प्रैक्टिस

आठ टीम और 60 मैचों की बजाय इस बार दो ज्यादा, 10 टीमें खेलने वाली हैं और 74  मैच खले जाएंगे. बीसीसीआई में इस बात पर भी सहमति बन गई है कि अगला सीजन 60 दिनों से भी ज्यादा दिनों तक चलने वाला है. जून के पहले सप्ताह में फाइनल मैच कराए जाने की बात हो रही है. सभी टीमें 14-14 मैच खेलेंगी. सात अपने होम ग्राउंड पर और सात विपक्षी टीम के होम  ग्राउंड पर.  चूंकि चेन्नई सुपर किंग्स गत चैंपियन हैं, तो चेपॉक में ओपनिंग मैच होना पहले से ही तय माना जा रहा था लेकिन किस टीम के खिलाफ पहला मैच खेला जाएगा इस पर अभी तक फाइनल मुहर नहीं लगी है. 

चेतेश्वर पुजारा ने बदल दिया अपना 'नजरिया', बोले- निडरता है अब सबसे बड़ा हथियार

इस बीच पता चला है कि भारतीय टीम 8 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी.  भारत 3 से 7 दिसंबर तक न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा और अंतिम टेस्ट मुंबई में खेलेगा. इस दौरे में भारतीय टीम तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मैच खेलेगी. 

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com