मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की थी जिसमें दो बड़े दिग्गज खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या मुंबई इंडियंस की पूरानी जर्सी में दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने 90 के दशक के दूसरे हॉफ में क्रिकेट पर एकतरफा राज किया था. दोनों ही अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी थे. आईपीएल के पहले ही ऑक्शनन में श्रीलंका के इस दिग्गज ओपनर को मुंबई इंडियंस के लिए खरीद लिया था.
IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने कहा RCB को इन तीन खिलाड़ियों रिटेन करना चाहिए, मैक्सवेल पर भरोसा नहीं
मुंबई इंडियंस की पहली टीम में साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी शॉन पोलॉक भी थे. उनके अलावा वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और ड्वेन स्मिथ भी थे. हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, मनीष पांडे और रोबिन उथप्पा भी पहले सीजन में मुंबई की टीम का हिस्सा थे. लेकिन इस टीम के लिए जो सबसे बड़े खिलाड़ी साबित हुए वो थे लसिथ मलिंगा. उनके नाम अभी भी आईपीएल की सबसे ज्यादा विकेट हैं.
ट्विटर पर मुबंई इंडियंस ने इस फोटो के साथ लिखा कि अगर आपको इन दोनों ओपनरों की बल्लेबाजी याद है तो अब आप ऑफिशियली बूढ़ें हो चुके हैं. जयसूर्या ने अपनी इस तस्वीर पर लिखा है "कभी ना भूल पाने वाली यादें".
Unforgettable memories https://t.co/2nMFKjKrgu
— Sanath Jayasuriya (@Sanath07) November 23, 2021
हरभजन सिंह ने भी इस ट्वीट का जवाब दिया और लिखा " याद है ओल्ड इज गोल्ड"
Remember Old Is Gold https://t.co/Tkf96ldFhh
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 23, 2021
आपको बता दें कि तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अब तक के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 78 मैचों में 2334 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 13 अर्द्धशतक शामिल हैं. सिर्फ तीन सीजन खेलने वाले जयसूर्या ने 30 मैचों में 144.36 की शानदार स्ट्राइक रेट से 768 रन बनाए. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं