इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन (Eoin Morgan) ने सोमवार को कहा कि भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला उन खिलाड़ियों के लिये टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने का दावा पेश करने का अच्छा मौका होगा जिनका अभी टीम में स्थान पक्का नहीं है. इंग्लैंड पहले ही टेस्ट और टी20 श्रृंखला गंवा चुका है और वनडे में विश्व चैंपियन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम इस प्रारूप में अपना दबदबा बनाये रखने के लिये बेताब होगी. मोर्गन ने वनडे श्रृंखला के पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘टी20 विश्व कप पास में है और ऐसे में उन खिलाड़ियों के लिये किसी भी तरह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना बड़ा मौका होगा जिनकी अभी टीम में जगह पक्की नहीं है.'उन्होंने कहा, ‘जब भी आप विदेशों में रन बनाते हो या विकेट लेते हो तो अपना दावा मजबूती से पेश करते हो.'
इंग्लिश टीम परेशानी में, जोफ्रा आर्चर हट सकते है वनडे सीरीज से, मॉर्गन का खुलासा
मोर्गन ने कहा कि भारत की बेहद मजबूत टीम के खिलाफ एक ही मैदान पर तीन मैच खेलना बेहद रोमांचक होगा. यह सभी के लिये पचास ओवरों की क्रिकेट के अनुरूप ढलने का बड़ा मौका है, लेकिन यह उन खिलाड़ियों के लिये भी अपना दावा मजबूत करने का अच्छा मौका होगा जिन्हें मौके नहीं मिले.' इंग्लैंड के कप्तान का मानना है कि 50 ओवरों का क्रिकेट टी20 प्रारूप के काफी करीब है क्योंकि दोनों में एक जैसी परिस्थितियां पैदा होती हैं.
आउट होने के बाद जोस बटलर कप्तान कोहली से उलझे, पवेलियन जाते वक्त हुई जोरदार बहस..देखें Video
उन्होंने इसके साथ ही कहा कि टेस्ट और टी20 श्रृंखला उनकी टीम के लिये अच्छा सबक रहा और अक्टूबर में होने वाले विश्व कप से पूर्व इससे उनकी पकड़ बनी रहेगी. मोर्गन ने कहा, ‘हम भले ही टी20 में ट्रॉफी नहीं जीत पाये लेकिन हमने काफी कुछ सीखा.. यह वास्तव में अब तक काफी लाभदायक दौरा रहा. मेरा मानना है कि हमारे सामने बड़ी तस्वीर विश्व कप होगा.'
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं