विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2023

Ind vs Eng: सचिन के "विराट रिकॉर्ड" की बराबरी से चूके कोहली, इस बड़ी गलती के कारण गंवाया विकेट

World Cup 2023: विराट कोहली (Virat Kohli) से फैंस उम्दा पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन लखनऊ के फैंस भाग्यशाली नहीं रहे.

Ind vs Eng: सचिन के "विराट रिकॉर्ड" की बराबरी से चूके  कोहली, इस बड़ी गलती के कारण गंवाया विकेट
Virat Kohli इस बार लखनऊ के फैंस को खुशियां नहीं दे सके
नई दिल्ली:

World Cup 2023 में रविवार को इंग्लैंड (Ind vs Eng) के खिलाफ करोड़ों भारतीय फैंस को गजब की फॉर्म में चल रहे पूर्व कप्तान कोहली (Virat Kohli) से एक और विराट पारी की उम्मीद कर रहे थे. और इसके पीछे वजह थी वह विराट रिकॉर्ड, जो तब-तब कोहली का पीछा करेगा ही करेगा, जब भी वह विश्व कप (World Cup 2023) में बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरेंगे. और उम्मीदों के पीछे एक बड़ी वजह इस कारण से भी थी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले तक कोहली का औसत सौ से ऊपर का था, लेकिन विराट खाता भी नहीं खोल सके, तो उनके हाथ से विराट रिकॉर्ड की बराबरी का मौका भी फिसल गया. 

यह वजह रही आउट होने की
पिछले मैचों की गजब फॉर्म का कॉन्फिडेंस या कुछ और, लेकिन कोहली ने आक्रामक रवैया बहुत ही जल्द ही धारण कर लिया. आउट होने से पहले विराट ने सिर्फ आठ ही गेंद खेली थीं. लगातार चार गेंद खाली निकलीं, तो विराट बेचैन हो गए और इस बार उन्होंने लेफ्टी विले की गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करने का फैसला किया. कोहली के हाथों में खुजली की एक वजह यह भी थी कि उनका खाता भी नहीं खुला था. लेकिन कदमताल करने के बावजूद वह गेंद की पिच तक नहीं ही पहुंच सके. गेंद बल्ले के स्वीट-पार्ट पर न आकर ऊपरी हिस्से पर लगकर हवा में चली गई. टाइमिंग नहीं ही मिली और वह तीस गज के घेरे में मिड-ऑफ पर खड़े स्टोक्स के हाथों लपके गए. कुल मिलाकर विराट को इतनी जल्द ही सर्किल के ऊपर से शॉट खेलने के लिए नहीं जाना चाहिए था.

सचिन के मेगा रिकॉर्ड की बराबरी से चूके

करोड़ों फैंस कोहली की फॉर्म को देखते हुए दुआ कर रहे था कि विराट लखनऊ में ही शतक जड़कर सचिन के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. और जैसी फॉर्म में विराट हैं, उसे देखते हुए उम्मीदें गलत भी नहीं थीं. बहरहाल, एक बात साफ है कि वह दिन ज्यादा दूर नहीं है, जब 48 शतक बना चुके कोहली इस मेगा रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: