विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2019

IND vs BAN 2nd T20I: भारत और बाग्लादेश दूसरे टी20 पर मंडराया Maha का खतरा

IND vs BAN 2nd T20I: भारत और बाग्लादेश दूसरे टी20 पर मंडराया Maha का खतरा
पहली मैच में जीत के साथ बांग्लादेश का मनोबल बढ़ा हुआ है
  • सीरीज में 1-0 से आगे है बांग्लादेश
  • दिल्ली में भारत को दी 7 विकेट से मात
  • मुश्फिकुर रहीम ने की थी शानदार बल्लेबाजी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत और बांग्लादेश के बीच नई दिल्ली में खेले गया पहला टी-20 वायु प्रदूषण के कारण लगातार खतरे में था. हालांकि मैच बिना किसी परेशानी के हुआ. अब दोनों टीमें राजकोट में दूसरा टी-20 मैच खेलेंगी, लेकिन इस मैच पर भी मौसम की बुरी नीयत पड़ रही है. महा (Maha) नामक तूफान भारत के पश्चिम तट से दूर जा रहा था, लेकिन इसने करवट ली है और अब यह गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें: BCCI आगामी IPL में यह 'बड़ा बदलाव' करने के लिए तैयार, बदल जाएगी क्रिकेट

क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, "और अब, राजकोट में होने वाले मैच से पहले, छह-सात नवंबर को पश्चिम तट पर तूफान के आने का अंदेशा है, जिस कारण सौराष्ट्र तट पर मछुआरों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीद है कि यह यहां रहने वाले लोगों के लिए परेशानी वाला न हो. इस साल मौसम काफी अनिश्चित रहा है।"

यह भी पढ़ें: Shikhar Dhawan ने रोहित शर्मा की बेटी समाइरा के साथ की मस्ती, पोस्ट किया यह VIDEO

स्काइमेट वेदर के मुताबिक, तूफान के गुजरात तट तक आते-आते कमजोर होने की उम्मीद है. स्कायमेट के मुताबिक, "यह सिस्टम दियू और पोरबंदर के बीच सात नवंबर को कम हो सकता है और उस समय हवा की स्पीड 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे होगी"

VIDEO:  पिछले दिनों भारत ने तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से मात दी थी. 

दिल्ली में खेले गए पहले टी20 में बांग्लादेश सात विकेट से जीता था. और उसके पास तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com