विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2023

IND vs AUS: आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने मारा छक्का, फिर भी टीम को नहीं मिले छह रन, जानिए क्या है नियम

Rinku Singh Last-Ball Six Not Counted: भारत को मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए 1 रन चाहिए थे और स्ट्राइक रिंकू सिंह के पास थी. रिंकू सिंह ने इस गेंद पर छक्का जड़ा और टीम इंडिया को जीत दिलाई. हालांकि, यह रन रिंकू और भारत के खाते में नहीं जुड़े.

IND vs AUS: आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने मारा छक्का,  फिर भी टीम को नहीं मिले छह रन, जानिए क्या है नियम
Rinku Singh Last-Ball Six Not Counted: रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन ये रन उनके खाते में नहीं जुड़ा

Rinku Singh Last-Ball Six Not Counted: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिश के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक के दम पर 3 विकेट के नुकासन पर 208 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की 80 और ईशान किशन की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर यह मुकाबला अपने नाम किया. भारत के लिए मैच में एक बार फिर रिंकू सिंह ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई. हालांकि, उनका यह छक्का काउंट नहीं हुआ और टीम इंडिया के खाते में यह रन नहीं आए.

भारत को मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए 1 रन चाहिए थे और स्ट्राइक रिंकू सिंह के पास थी.  रिंकू सिंह ने इस गेंद पर छक्का जड़ा और टीम इंडिया को जीत दिलाई. हालांकि, यह रन रिंकू और भारत के खाते में नहीं जुड़े क्योंकि यह नॉ-बॉल थी और अंपायर ने इसे जब चेक किया तो यह नॉ-बॉल निकली. ऐसे में भारत ने तकनीकी आधार पर 19.5 ओवर में ही जीत के लिए जरुरी 209/8 रन बना लिए. जिसके चलते रिंकू सिंह 14 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे.

नियम के अनुसार, बल्लेबाज द्वारा किसी नो-बॉल पर रन बनाने से पहले, टीम के खाते में नो-बॉल का रन जोड़ा जाता है. ऐसे में भारत एक्स्ट्रा रन से ही मैच जीत गया. अगर यह दूसरी स्थिति होती तो टीम के खाते में कुल सात रन आते. क्योंकि जीत के लिए जरुरी सिर्फ 1 रन था तो ऐसे में छक्का काउंट ही नहीं हुआ.

ICC पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय के खेलने की नियम 16.5.1 के अनुसार, "जैसा कि 16.1, 16.2 or 16.3.1 में परिभाषित है मैज का परिणाम आ जाता है तो मैच वहीं खत्म हो जाएगा. उसके बाद जो कुछ भी होता है, उसे इसका हिस्सा नहीं माना जाएगा. क्लॉस 41.17.2 (पेनल्टी रन) को छोड़कर." नियम के अनुसार,"यदि बल्लेबाजों द्वारा मैच जीतने के लिए पर्याप्त रन पूरे करने से के लिए बाउंड्री बनाई जाती है तो बाउंड्री के पूरे रन टीम के स्कोर में जोड़े जाते हैं. बल्ले से हिट के मामले में, स्ट्राइकर के रनों में जोड़े जाते हैं."

बात अगर मैच की करें तो पहली बार राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव और इशान किशन के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से भारत ने जोश इंग्लिस के करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक पर पानी फेरते हुए रोमांचक पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

ऑस्ट्रेलिया के 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार की 42 गेंद में चार छक्कों और नौ चौकों से 80 रन की पारी और किशन (39 गेंद में 58 रन, पांच छक्के, दो चौके) के साथ तीसरे विकेट की उनकी 112 रन की साझेदारी से 19.5 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन बनाकर जीत दर्ज की. यह लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की सबसे बड़ी जीत है. भारत ने इससे पहले 2019 में वेस्टइंडीज के 208 रन के लक्ष्य को हासिल किया था.

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इंग्लिस ने 50 गेंद में आठ छक्कों और 11 चौकों की मदद से 110 रनों की पारी खेली. उन्होंने सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (52) के साथ दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की जिससे टीम तीन विकेट पर 208 रन बनाने में सफल रही. इंग्लिस ने सिर्फ 47 गेंद में शतक बनाया जो इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक है.

यह भी पढ़ें: "रोहित शर्मा को शतक बनाने के लिए.." आर अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा का बचाव करते हुए दिया बड़ा बयान, आलचकों को दिया करार जवाब

यह भी पढ़ें:"बहुत जरुरी होता है.." PM Modi के ड्रेसिंग रूम में गले लगाने पर Mohammed Shami ने कही ये बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: