विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2024

IND vs AUS: केएल राहुल वापस आएंगे मिडिल ऑर्डर में? सरफराज खान की कोहनी में लगी चोट, हाथ पकड़े निकले बाहर- रिपोर्ट

Sarfaraz Khan elbow injury: मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को नेट पर बल्लेबाजी करते समय कोहनी में चोट लग गई. हालांकि, सरफराज को एमआरआई कराने की जरूरत नहीं पड़ी.

IND vs AUS: केएल राहुल वापस आएंगे मिडिल ऑर्डर में? सरफराज खान की कोहनी में लगी चोट, हाथ पकड़े निकले बाहर- रिपोर्ट
Sarfaraz Khan: सरफराज खान की कोहनी में लगी चोट, हाथ पकड़े निकले बाहर- रिपोर्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम इस सीरीज की तैयारियों में जुटी है और इंडोर अभ्यास कर रही है. गुरुवार को टीम इंडिया के अभ्यास का दूसरा दिन था और इस दिन मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को नेट पर बल्लेबाजी करते समय कोहनी में चोट लग गई. हालांकि, सरफराज को एमआरआई कराने की जरूरत नहीं पड़ी. 'फॉक्स क्रिकेट' द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में मुंबई के सरफराज को नेट से बाहर निकलते समय अपना दाहिना हाथ पकड़े हुए दिखाया गया है.

सरफराज वापस आते समय वह कुछ असहज दिख रहे थे. हालांकि पता चला है कि चोट गंभीर नहीं है और बल्लेबाज को एमआरआई करवाने की जरूरत नहीं पड़ी. सरफराज पर्थ में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में खेल सकते हैं क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर संशय बरकरार है. रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए अब भी मुंबई में हैं.

अगर रोहित सीरीज के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो लोकेश राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने को कहा जा सकता है जिससे सरफराज के लिए मध्यक्रम में जगह बन जाएगी. सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में जगह बनाई और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में अपना पहला टेस्ट शतक भी बनाया.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सरफराज के लिए यह एक अलग तरह की चुनौती होगी. इसके अलावा प्रतिभाशाली ध्रुव जुरेल भी एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद एकादश में जगह बनाने के दावेदार हैं.

सरफराज ने फरवरी में टेस्ट पदार्पण के बाद छह मैच में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं. बेंगलुरू में शतक के अलावा सरफराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ अन्य पांच पारियों में संघर्ष करना पड़ा और वह केवल 21 रन ही बना सके. इस 27 वर्षीय को ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों के सामने कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , आर अश्विन, आर जड़ेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

यह भी पढ़ें: Mohammed Shami: "फिट हैं और अच्छे फॉर्म में..." मोहम्मद शमी के कमबैक पर कोच ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: World Test Championship: भारत को मिली बड़ी खुशखबरी, टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले यह घातक गेंदबाज चोटिल होकर हुआ बाहर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com