
India playing XI Predicted: तीसरे वनडे में भारतीय इलेवन में दिग्गजों की वापसी होने वाली है. यानी विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या तीसरे वनडे में भारतीय इलेवन का हिस्सा होंगे. बता दें कि इन दिग्गजों को पहले दो वनडे मैचों में आराम दिया गया था. ऐसे में जब ये दिग्गज इलेवन में शामिल होंगे तो कई खिलाड़ियों का आजके मैच में पत्ता कट जाएगा. बता दें कि शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर और और हार्दिक पंड्या तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हैं. बता दें कि भारत ने दोनों वनडे मैच जीतकर सीरीज में 2-0 के अजेय बढ़त बना ली है. अब भारतीय टीम तीसरा वनडे मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप करना चाहेगी.
रोहित ने बताया कैसी हो सकती है तीसरे वनडे में भारतीय इलेवन
रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सहित पांच खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि कुछ खिलाड़ी वायरल से पीड़ित है जबकि कुछ खिलाड़ियों ने घर लौटने का विकल्प चुना है. तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रहे भारत को इस तरह से अंतिम वनडे के लिए 13 खिलाड़ियों में से टीम का चयन करना होगा. गिल को जहां विश्राम दिया गया है वहीं एशिया कप के दौरान चोटिल होने वाले अक्षर पटेल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उपचार करा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर तथा सीरीज में एक भी मैच नहीं खेलने वाले हार्दिक पंड्या अपने घर लौट गए हैं.
वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
भारतीय टीम रच सकती है इतिहास
बता दें कि तीसरे वनडे में यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को आज हरा देती है तो 1984 के बाद किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह भारत की पहली क्लीन स्वीप जीत होगी. अबतक भारत ने द्विपक्षीय वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप नहीं किया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक कुल 14 वनडे सीरीज हुए हैं जिसमें 8 में ऑस्ट्रेलिया को और 6 में भारत को जीत मिली है. वहीं, भारत में दोनों टीमों के बीच कुल 11 वनडे सीरीज खेले गए हैं जिसमें 6 में ऑस्ट्रेलिया और 5 में भारत को जीत मिली है.
तीसरे वनडे के लिए संभावित भारतीय XI
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं