विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2023

Ind vs Aus: "इस वजह से अक्षर को कुलदीप की जगह पर नहीं खिलाया गया", बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा

India vs Australia 1st Test, Day 2: भारत भले ही अच्छी बढ़त हासिल कर चुका है, लेकिन राठौड़ आत्ममुग्धता में नहीं रहना चाहते हैं कि टीम ने मैच अपनी झोली में डाल दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं सोचता. आप तब तक ऐसा नहीं कह सकते जब तक कि आखिरी गेंद न पड़ जाए.’

Ind vs Aus: "इस वजह से अक्षर को कुलदीप की जगह पर नहीं खिलाया गया", बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा
India vs Australia: भारत के बैटिंग कोच विक्रम राठौर
नागपुर:

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने शुक्रवार को कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 120 रन की पारी के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है और इस पर रन बनाने के लिए विशेष प्रयास की जरूरत है. रोहित के शतक तथा रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) और अक्षर पटेल के अर्धशतकों की मदद से भारत ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 144 रन की बढ़त हासिल कर ली है. राठौड़ ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘रोहित की यह विशेष पारी थी और उन्हें रन बनाते हुए देखकर अच्छा लगा. उन्होंने अच्छा जज्बा दिखाया और यह बहुत महत्वपूर्ण पारी थी क्योंकि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था.' वहीं, बैटिंग कोच ने वह वजह भी बतायी कि क्यों कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को इलेवन में खिलाया गया. 

SPECIAL STORIES:

ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने नागपुर पिच पर उठाया सवाल, तो वसीम जाफर ने दिया ऐसा मजेदार जवाब

क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज

रोहित ने जब से पारी का आगाज करना शुरू किया, तब से उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली, लेकिन उनके तीन शतक खास हैं जिनमें चेन्नई में 161 रन, ओवल में शतक और शुक्रवार को यहां धीमी पिच पर लगाया गया शतक शामिल है. राठौड़ ने कहा, ‘यह उनकी बल्लेबाजी की विशेषता है. उन्होंने इंग्लैंड की तेज पिचों पर रन बनाए, लेकिन अगर हम उनकी इस पारी की बात करें तो उन्हें रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. अमूमन रोहित शुरू में कुछ रन बनाने के बाद आसानी से रन बटोरता है, लेकिन यहां उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी.'

भारत भले ही अच्छी बढ़त हासिल कर चुका है, लेकिन राठौड़ आत्ममुग्धता में नहीं रहना चाहते हैं कि टीम ने मैच अपनी झोली में डाल दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं सोचता. आप तब तक ऐसा नहीं कह सकते जब तक कि आखिरी गेंद न पड़ जाए.' राठौड़ से पूछा गया कि कुलदीप यादव पर अक्षर को प्राथमिकता इसलिए दी गयी कि वह अच्छे बल्लेबाज हैं, तो उन्होंने इसका खंडन किया.

उन्होंने कहा, ‘वह (अक्षर) बहुत अच्छे गेंदबाज भी हैं, इसलिए इस पर (उनकी बल्लेबाजी) पर विचार नहीं किया गया. हां, उनकी बल्लेबाजी बोनस है.' राठौड़ ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का भी बचाव किया जिन्हें खराब फॉर्म के बावजूद अंतिम एकादश में शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें:

"ऑस्ट्रेलिया टीम खड़ी की गई हाइप पर खरी नहीं उतरी", आकाश चोपड़ा ने कहा

'टीम में नहीं चुने गए शुबमन गिल, तो फैंस ने बनाए ऐसे फनी memes

' "पिच हमारी उम्मीद पर खरी नहीं रही", लेकिन हैंड्सकॉम्ब यह बड़ा तथ्य भूल गए कि...

VIDEO: बाकी वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com