ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट के शुरुआती दिन के खेल के बाद पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि मेहमान टीम गावस्कर-बॉर्डर सीरीज से पहले बनी हाइप पर खरा उतरने में नाकाम रही है. पहले दिन नागपुर में कंगारू अपनी पहली पारी में 177 रन पर ही सिमट गए, जिसके बाद भारत ने दिन का खेल खत्म होने के समय अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने नागपुर पिच पर उठाया सवाल, तो वसीम जाफर ने दिया ऐसा मजेदार जवाब
क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज
पहले दिन का खेल खत्म, गेंदबाजों के बाद रोहित ने दिखाया दम, भारत 77/1
अपने यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो साझा करते हुए चोपड़ा ने कहा कि पहले दिन भारत के दबदबा ने सीरीज के नजदीकी होने की संभावना पर चोट पहुंचायी है. उन्होंने कहा कि हम यह समझाया गया कि इस ऑस्ट्रेलिया टीम के पास भारत को उसकी धरती पर हराने का सुनहरा मौका है. और यह ऑस्ट्रेलिया टीम भारत को हरा देगी, लेकिन यह समझ में नहीं आया क्योंकि भारत पहले ही दिन से दबदबा दिखा रहा है.
पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि टॉस हारने के बावजूद पहले दिन भारत एकदम ड्राइविंग सीट पर रहा. उन्होंने कहा कि हम टॉस हार गए. भारत में टॉस खासा अहम होता है, लेकिन इसके बावजूद अगर आप मैच में आगे जाते हैं, तो भारत अभी भी मैच में सौ रन पीछे हैं और उसके हाथ में नौ विकेट हैं, लेकिन वे मैच में पीछे नहीं हैं. चोपड़ा ने दोनों कंगारू ओपनरों के सस्ते में आउट होने पर कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इनके दिमाग में स्पिन घूम रही थी और इसी बीच तेज गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया. चोपड़ा बोले कि वॉर्नर शुरुआत में ही आउट हो गए. उनसे पहले उस्मान ख्वाजा आउट हुए. इनके दिमाग में स्पिन कौंध रही थी और तेज गेंदबाज आक्रमण पर आ गए. और इन्होंने जल्द ही ओपनरों को चलता कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं