विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2023

IND vs AUS 1st ODI: विराट कोहली को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को करना पड़ा 14 साल इंतजार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया है.

IND vs AUS 1st ODI: विराट कोहली को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को करना पड़ा 14 साल इंतजार
पहले वनडे में मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया है.
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम सिर्फ 188 रनों पर ऑल-आउट हो गई. एक समय लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले में आसानी से बड़ा स्कोर खड़ा कर लगी. लेकिन इसके बाद मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को वापसी करवाई और कहर बनकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर टूट पड़े.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक समय 4 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और ऑस्ट्रेलियाई पारी 35.4 ओवरों में ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही. भारतीय टीम ने सिर्फ 39 के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. ईशान किशन 3, विराट कोहली 4 और सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट चुके थे, जबकि शुभमन गिल 20 रन बनाने में सफल हुए थे. विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया और एक खास कारनामा कर दिया.

मिचेल स्टार्क को विराट के खिलाफ पहली बार मिली सफलता

दरअसल, मिचेल स्टार्क अपने व्हाइट बॉल क्रिकेट करियर में पहली बार विराट कोहली को अपना शिकार बनाने में सफल हुए हैं. साल 2010 में वनडे डेब्यू और 2012 में टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले मिचेल स्टार्क इससे पहले कभी भी व्हाइट बॉल क्रिकेट में विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखाने में सफल नहीं हुए थे. वहीं इस विकेट से पहले मिचेल स्टार्क के नाम वनडे में 214 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 73 विकेट थे.

--- ये भी पढ़ें ---

* न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर श्रीलंका को हराया, सांस रोक देने वाले मैच के बाद भारत WTC फाइनल में
* 'EPIC !! आखिरी गेंद पर कमेंट्री करते हुए कमेंटेटरों का हुआ बुरा हाल, होश उड़ से गए, देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com