विज्ञापन
This Article is From May 11, 2025

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की दीं शुभकामनाएं, कहा - 'यह पोखरण परीक्षण को याद करने का दिन'

अपनी पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, यह हमारे वैज्ञानिकों के प्रति गर्व और आभार व्यक्त करने तथा 1998 के पोखरण परीक्षणों को याद करने का दिन है. वो हमारे राष्ट्र के विकास पथ में एक ऐतिहासिक घटना थी, विशेष रूप से आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारी खोज में.

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की दीं शुभकामनाएं, कहा - 'यह पोखरण परीक्षण को याद करने का दिन'
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, यह हमारे वैज्ञानिकों के प्रति गर्व और आभार व्यक्त करने तथा 1998 के पोखरण परीक्षणों को याद करने का दिन है. वो हमारे राष्ट्र के विकास पथ में एक ऐतिहासिक घटना थी, विशेष रूप से आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारी खोज में.

हमारे लोगों द्वारा संचालित, भारत प्रौद्योगिकी के विभिन्न पहलुओं में एक वैश्विक नेता के रूप में उभर रहा है, चाहे वह अंतरिक्ष हो, एआई हो, डिजिटल नवाचार हो, हरित प्रौद्योगिकी हो या और भी बहुत कुछ. हम विज्ञान और अनुसंधान के माध्यम से भावी पीढ़ियों को सशक्त बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं. प्रौद्योगिकी मानवता का उत्थान करें, हमारे राष्ट्र को सुरक्षित करें और भविष्य की वृद्धि को गति दें.

यहां आपको बता दें कि आज ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ब्रह्मोस प्लांट का उद्घाटन भी किया गया है. यह उद्घाटन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअली किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com