ICC Under 19 World Cup 2022: साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है. भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ब्रेविस ने अब युगांडा U19 टीम के खिलाफ मैच में 110 गेंद पर 104 रन की पारी खेली. अपनी पारी में ब्रेविस ने 11 चौके और 1 छक्के लगाए. युगांडा U19 टीम के खिलाफ ब्रेविस की पारी के दम पर साउथ अफ्रीकी अंडर 19 टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 231 रन बनाए. युगांडा U19 के खिलाफ जिस तरह से डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने बल्लेबाजी की उसे देखते हुए सोशल मीडिया पर लोग उनकी तुलना पूर्व दिग्गज एबी डिविलयर्स (AB de Villiers) से करने लगे हैं. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम के स्पिनर तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) भड़क गए हैं.
U19 WC: इंग्लिश बल्लेबाज ने खेला अजीबोगरीब शॉट, देखकर ICC बोला-उसने अभी-अभी क्या किया' Video
...let the kid play and have fun
— Tabraiz Shamsi (@shamsi90) January 18, 2022
The legend's name puts unnecessary pressure on him to live up to UNFAIR EXPECTATIONS
दरअसल ब्रेविस की बल्लेबाजी में सीनियर एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी की झलक है, जिसके कारण फैन्स और साथी खिलाड़ियों के बीच ब्रेविस 'Baby AB' के नाम से मशूहर हैं. ऐसे में अब तबरेज ने एक ट्वीट कर लोगों से इस युवा बल्लेबाज की तुलना एबी डिविलियर्स से न करने की अपील की है.
BBL में डेब्यू करने वाले उन्मुक्त चंद 'लॉलीपॉप गेंद' पर हुए आउट, गेंदबाज ने ऐसे ललचाया, देखें Video
Dewald Brevis is a Bright era of South african circket and around the world.
— Qasim gondal (@kaasimgondal1) January 18, 2022
I think the The great Abd Hashim amla Grame smith styn type era is come too early For South Africa circket hope soo Better Luck For future pic.twitter.com/zETK4OM8n9
तबरेज ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बच्चे को खेलने दो और मज़े करने दो, लैंजेंड का नाम उन पर अनुचित उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अनावश्यक दबाव डालता है.' तबरेज शम्सी का यह ट्वीट डेवाल्ड ब्रेविस के ऊपर अभी से प्रेशर डालने को लेकर है. अब फैन्स भी तबरेज के इस ट्वीट के महत्व को समझ रहे हैं.
Jersey no. 17.
— Jaanvi (@ThatCric8Girl) January 18, 2022
That stance.
That not-so-textbook shot.
We have seen this before.
It's Dewald Brevis, not AB de Villiers.#U19CWC pic.twitter.com/37XGWtPAga
बता दें कि भारत के खिलाफ मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने 99 गेंद पर 65 रन बनाए थे. 6 चौके और 2 छक्के जड़े थे. अपनी बल्लेबाजी के दौरान ब्रेविस कई शॉट ऐसे मारते हैं जो बिल्कुल ऐसा लगता है कि पिच पर दिग्गज एबी डिविलयर्स की मार रहे हैं. ऐसे में ब्रेविस के शॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. लोग डेवाल्ड को साउथ अफ्रीकी क्रिकेट का भविष्य मान रहे हैं.
Dewald Brevis is so good for this age, he is making batting so easy and no wonder his inspiration has been AB Devilliers.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 15, 2022
वैसे आपको बता दें कि ब्रेविस के रोल मॉडल डिविलियर्स ही हैं. पिछले मैच में भारत के खिलाफ जब इस युवा साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने अर्धशतक जमाया था तो ड्रेसिंग रूम में खड़े उनके साथी खिलाड़ियों ने Baby AB के पोस्टर हाथ में रखकर उनके अर्धशतकीय पारी का जश्न मनाया था. आईसीसी ने भी सोशल मीडिया पर ब्रेविस की बल्लेबाजी का वीडियो शेयर कर काफी तारीफ की थी.
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं