
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) खतरा बनकर सामने आए हैं. हालांकि टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट ने शीर्ष क्रम बरकरार रखा है लेकिन केन विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में लगाए गए दोहरे शतक की बदौलत टीम इंडिया के कप्तान के बेहद करीब पहुंच गए हैं. विराट (Virat Kohli) और केन विलियमसन (Kane Williamson) के बीच अब महज 7 अंक का अंतर रह गया है. केन विलियमसन इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पॉइंट तक पहुंच गए हैं. 915 अंक के साथ विलियमसन दूसरे स्थान पर हैं जबकि विराट कोहली के 922 अंक हैं.
टीम इंडिया के 99 रन पर 4 विकेट गिर गए थे तब 'इसलिए' खुश थे कोहली और शास्त्री
JUST IN:
— ICC (@ICC) March 4, 2019
New Zealand skipper Kane Williamson is just seven points away from No.1-ranked Virat Kohli.
Centurions from the Hamilton Test sizzle in latest @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings.
Details https://t.co/ZpUbyDNgy0 pic.twitter.com/u6xaUZxe0p
रैंकिंग में भारत के चेतेश्वर पुजारा (881 अंक) तीसरे स्थान पर हैं जबकि बॉल टैम्परिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 857 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. बल्लेबाजों के टॉप-10 में कोहली और चेतेश्वर पुजारा ही दो भारतीय बल्लेबाज हैं.
आशीष नेहरा बोले, यह खिलाड़ी साबित हो सकता है विराट कोहली के लिए 'ट्रंप कार्ड'..
टेस्ट बॉलर्स की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (Pat Cummins) 878 अंक के साथ अव्वल नंबर पर हैं. इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा तीसरे स्थान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के ही वर्नोन फिलेंडर चौथे स्थान पर है जबकि भारत के रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टेस्ट गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं. जडेजा के 794 अंक हैं. टेस्ट बॉलर्स की सूची में रविचंद्रन अश्विन 10वें स्थान पर हैं, उनके 763 अंक हैं.
टेस्ट ऑलराउंडर्स में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर 439 अंक के साथ पहले नंबर पर हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे और भारत के रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) तीसरे स्थान पर हैं. जडेजा के 387 अंक हैं.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं