
Virat Kohli And Kevin Pietersen Photo: आईपीएल (IPL) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हराया. हालांकि, मैच के बाद विराट कोहली और केविन पीटरसन की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. तस्वीर में दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के सामने खड़े होकर मुस्कुरा रहे हैं, जिसे देखकर फैंस ने इसे 'शादी का फोटोशूट' करार दिया. यह तस्वीर तेजी से वायरल हुई और X (ट्विटर) पर #ViratPietersenWeddingShoot ट्रेंड करने लगा.
Kevin Pietersen with Virat Kohli. ❤️ pic.twitter.com/keAOMglACj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 27, 2025
कोहली और पीटरसन की केमिस्ट्री कमाल (Virat Kohli Ki Pietersen Ke Saath Photo Viral)
वायरल हो रही इस फोटो पर फैंस ने मजेदार मीम्स और कमेंट्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "ये तो ऐसा लग रहा है जैसे शादी की तैयारी हो रही हो." जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, "कोहली और पीटरसन की केमिस्ट्री कमाल की है." विराट कोहली और केविन पीटरसन के बीच की दोस्ती नई नहीं है. दोनों खिलाड़ी अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ मजाक करते रहते हैं. एक बार कोहली ने अपनी दाढ़ी की तस्वीर पोस्ट की थी, जिस पर पीटरसन ने कमेंट किया, "दाढ़ी शेव कर लो." इसके जवाब में कोहली ने लिखा, "@kp24 तुम्हारे टिकटॉक वीडियो से बेहतर है."
दूल्हा दुल्हन फोटोशूट आउट #RCBvDC #DCvsRCB pic.twitter.com/BNJGT89mCZ
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) April 27, 2025
लोगों ने ली मौज (wedding photoshoot memes)
इस तरह की हल्की-फुल्की नोकझोंक फैंस को खूब पसंद आती है और यह क्रिकेट के मैदान के बाहर खिलाड़ियों की दोस्ती को दर्शाती है. यह वायरल तस्वीर इन दिनों फैंस के लिए एक इमोशन बन गई है. क्रिकेट से जुड़ी तस्वीरें और मोमेंट्स पोस्ट करने वाले @mufaddal_vohra ने जैसे ही X पर 27 तारीख की देर रात यह तस्वीर पोस्ट की, वैसे ही इस पर मीम बनने लगे. अब इस फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @GaurangBhardwa1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "दूल्हा दुल्हन फोटोशूट आउट."
ये भी पढ़ें :- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं