आईसीसी की जारी हालिया वनडे रैंकिंग में सूर्यकुमार, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने खासी प्रगति की है, तो पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ टी20 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के जोश हैजलवुड इस वर्ग की रैंकिंग में दुनिया के नंबर दो गेंदबाज बन गए हैं. हैजलवुड ने पिछले दिनों 12 रन देकर चार विकेट चटकाए थे. इसके बाद पिछले हफ्ते ही उन्होंने लंका के खिलाफ ही 22 रन देकर 3 विकेट और चटकाए, तो इन दोनों प्रदर्शन उन्हें पूरा-पूरा फायदा रैंकिंग में मिला और वह दुनिया के नंबर- दो गेंदबाज बन गए हैं. अब वह रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर काबिज तबरेज शम्सी से सिर्फ एक ही प्वाइंट पीछे हैं.
यह भी पढ़ें: सिराज ने बताया अपने जीवन का सबसे बड़ा सरप्राइज, किंग कोहली से जुड़ा है मामला
श्रीलंकाई गेंदबाज हसारंगा ने भी पहले दो मैचों में पांच विकेट चटकाए थे, लेकिन वह आखिरी मैच में नहीं खेले और उनका इससे नुकसान हुआ. हसारंगा नंबर तीन के गेंदबाज हैं. वहीं, फिफ्टी-फिफ्टी रैंकिंग में श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने प्रगति की है. यादव ने दूसरे वनडे में विंडीज के खिलाफ 64 रन बनाए थे, तो अय्यर ने तीसरे वनडे में 80 रन की पारी खेली थी. भारत को इस प्रदर्शन से विंडीज का 3- 0 से सूपड़ा साफ करने में कोई परेशानी नहीं आयाी थी. तीसरे मैच में ऋषभ पंत ने भी अर्द्धशतक जड़ा था. इससे पंत 469 प्वाइंट्स बटोरकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 71वीं पायदान पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: एक-एक कर छोड़ रहे हैं दिग्गज SRH का साथ, बिगड़ सकता है सनराइजर्स का खेल
वनडे सीरीज में भारतीय पेसर प्रसिद्ध कृष्णा दोनों ही टीमों सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. कृष्णा ने 7.55 के इकॉनमी रेट से 50 पायदान की छलांग लगायी. वह नंबर 94 से दुनिया के के 44वीं पायदान के बॉलर बन गए हैं. विंडीज के अल्जारी जोसेफ तीनों मैचों में छह विकेट लेकर शीर्ष 20 गेंदबाजों में शामिल हो गए.
VIDEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं