India vs Sri Lanka: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 33वें मुकाबले में जब मुंबी के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका का सामना उतरेगी तो टीम इंडिया की निगाहें, टूर्नामेंट की अपनी सातवीं जीत के साथ जारी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर होंगी. भारत मौजूदा समय में टूर्नामेंट में अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं और उसने 6 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ उसके सामने श्रीलंका है, जिसने 6 मैच खेले हैं और उसे दो में ही जीत मिली है जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अगर श्रीलंका भारत के खिलाफ मैच में हार का सामना करती है तो वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगी. भारत और श्रीलंका के बीच मैच मुंबई के वानखेड़े में होगा,ऐसे में अगर टीम इंडिया यहां पहले बल्लेबाजी करती है तो बल्लेबाज चौकों और छक्कों की बरसात कर सकते हैं.
कैसी रहेगी पिच (Wankhede Stadium Pitch Report)
बात अगर पिच की करें तो मुंबई के वानखेड़े में 31 वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 243 रनों का है. हालांकि, यहां पर बल्लेबाजी करना आसान होता है. वानखेड़े की पिच पर अच्छा उछाल होता है ऐसे में गेंद बल्ले पर सही तरीके से आती है.वानखेड़े का मैदान छोटा होने की वजह से खूब चौके-छक्के की बरसात देखने को मिलती है. हालांकि, इस पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है. तेज गेंदबाजों को शुरुआत में स्विंग मिलती है.
कैसा रहेगा मौसम (Mumbai Weather Update)
भारत और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान मुंबई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. तापमान लगभग 35°C और आर्द्रता लगभग 47% रहने की संभावना है.
ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड (India vs Sri Lanka Head to Head Record)
बात अगर वनडे की करें तो भारत और श्रीलंका 167 मैचों में एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं. इस दौरान भारत ने 98 तो श्रीलंका ने 57 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 11 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है और एक मुकाबला टाई हुआ है. वहीं विश्व कप में दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबर है. भारत और श्रीलंका 9 बार विश्व कप में एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं और इस दौरान दोनों ही देशों ने 4-4 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: क्विंटन डी कॉक ने एक और शतक जड़कर मचाई खलबली, Rohit Sharma का वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में
यह भी पढ़ें: NZ vs SA: डेरिल मिशेल ने बाउंड्री पर पकड़ा शानदार कैच, अफ्रीकी बल्लेबाज को भी नहीं हुआ यकीन, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं