Daryl Mitchell takes stunning return catch: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 32वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर 350 से अधिक रनों का स्कोर खड़ा करके इतिहास रच दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक और रासी वैन डेर डुसेन ने शतकीय पारियां खेलीं. क्विंटन डी कॉक ने जहां 114 रन बनाए तो रासी वैन डेर डुसेन ने 133 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में डेविड मिलर ने भी जलवें बिखेरें. मिलर ने 30 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों के दम पर 53 रनों की पारी खेली और जिमी नीशम का शिकार बने. भले ही यह विकेट नीशम के खाते में आया, लेकिन बाउंड्री लाइन पर डेरिल मिशेल ने एक जबरदस्त रिटर्न कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही न्यूजीलैंड के लिए जिमी नीशम पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए थे. इस ओवर की पांचवीं गेंद जो नीशम ने ऑफ साइड पर फेंकी थी, मिलर ने इसे लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला. डिप में खड़े डेरिल मिशेल ने शानदार कैच लपका. डेरिल मिशेल बाउंड्री के पार जाने वाले थे, ऐसे में उन्होंने गेंद को हवां में उछाल दिया और खुद अंदर की तरफ आते हुए उसे लपक लिया. डेरिल मिशेल ने ना सिर्फ छक्का बचाया बल्कि मिलर को पवेलियन भी जाना पड़ा. डेरिल मिशेल ने बड़े ही मुश्किल कैच को आसान तरीके से लिया. मिलर भी इस कैच को देखकर हैरान नजर आए.
बात अगर मैच की करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने कप्तान टेम्बा बावुमा का विकेट 38 के स्कोर पर गंवा दिया. लेकिन इसके बाद क्विंटन डी कॉक और रासी वैन डेर डुसेन ने दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए रासी वैन डेर डुसेन ने 118 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्कों के दम पर 133 रनों की पारी खेली. उनके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 116 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों के दम पर 114 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: SA vs NZ: डिकॉक और रासी वैन डेर डुसेन की जोड़ी ने 12 साल बाद विश्व कप में किया ये कारनामा, अफ्रीका की बल्ले-बल्ले
यह भी पढ़ें: Quinton de Kock: डिकॉक ने मचाई खलबली, विश्व कप में ऐसा कारनामा करने वाले पहले अफ्रीकी बल्लेबाज़ बने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं