
Virat Kohli vs Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अक्सर तुलना की जाती है. मौजूदा समय में फैब-फोर में दोनों की टक्कर मानी जाती है. ऐसे में कई बार फैंस उनके आंकड़ों की भी विश्लेषण करते हैं. यह दोनों ही खिलाड़ी एक बार फिर नजर आने वाले हैं. पाकिस्तान की सह मेजबानी में आयोजित हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों पर फैंस की नजरें होंगी. भारत ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था, जबकि पाकिस्तान ने 2017 में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है और दोनों देश 23 फरवरी को आमने-सामने होंगे. दोनों की ही कोशिश जीत दर्ज कर सेमीफाइनल के लिए अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी.
चैंपियंस ट्रॉफी में कैसे हैं विराट के आंकड़े
विराट कोहली चौथी बार चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आएंगे. मौजूदा समय में एक्टिव खिलाड़ियों में से कोई भी इतनी बार चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेला है. किंग कोहली इस आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं और उनकी नजरें इस बार कई रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी.
कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 12 पारियों में उन्होंने 88.19 की औसत और 92.32 की स्ट्राइक रेट से 529 रन बनाए हैं. कोहली 6 मौकों पर नाबाद पवेलियन लौटे हैं. अंतरराष्ट्रीय वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद कोहली, चैंपियंस ऑफ चैंपियंस के इस टूर्नामेंट में शतक नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने पांच अर्द्धशतक लगाए हैं और एक मौके पर वो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.
बाबर आजम का रिकॉर्ड बेहद खराब
बात अगर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की करें तो उनका प्रदर्शन आईसीसी टूर्नामेंट में काफी खराब है. उन्होंने पांच मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 133 रन बनाए हैं. बाबर दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे. पिछली बार वो एक अर्द्धशतक तक नहीं लगा पाए थे. चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर का सर्वोच्च स्कोर 46 रन है. बाबर आजम का औसत 44.33 का है. जबकि उनका स्ट्राइक रेट 74.71 का है.
दोनों पर फैंस की नजरें
विराट कोहली और बाबर आजम बीते कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर हैं. जहां एक तरफ विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में अर्द्धशतक जड़कर अपना आत्मविश्वास जरूर बढ़ाया होगा. दूसरी तरफ बाबर आजम के बल्ले से भी ट्राई सीरीज के दौरान अर्द्धशतक आया था. ऐसे में दोनों ही बल्लेबाजों की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने पर होगी.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: भारतीय टीम को एक और झटका! ऋषभ पंत की चोट को लेकर आई अपडेट ने बढ़ाई टेंशन
यह भी पढ़ें: Champions Trophy Live Streaming: भारत में कितने बजे शुरू होंगे मैच, कहां देख पाएंगे लाइव? यहां जानें तमाम जरूरी बातें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं