विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2013

आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी के कुछ रोचक आंकड़े

आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी के कुछ रोचक आंकड़े
नई दिल्ली: •टीम इंडिया ने जून, 2013 की 23 तारीख को एजबेस्टन में आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया, और बड़े टूर्नामेंटों के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अपने अविजित रिकॉर्ड को बरकरार रखा... इससे पहले टीम इंडिया ने लॉर्ड्स के मैदान पर 13 जुलाई, 2002 को नैटवेस्ट ट्रॉफी के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड को दो विकेट से पराजित किया था... उस समय सौरव गांगुली भारतीय कप्तान थे...

•आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड से भारत का मुकाबला अब तक तीन बार हुआ है, और उनका सफलता का प्रतिशत 100 है... 23 जून, 2013 से पहले 22 सितम्बर, 2002 को कोलम्बो में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया था, और उसके बाद दोनों टीमें वर्ष 2006 में 15 अक्टूबर को जयपुर में आमने-सामने आई थीं, जिसमें भारतीय टीम ने चार विकेट से इंग्लैंड को मात दी थी...

•आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी, 2013 के फाइनल में जीत हासिल कर टीम इंडिया पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने पहले बल्लेबाजी कर इस टूर्नामेंट का फाइनल जीता हो...

•वैसे 30 सितम्बर, 2009 के बाद से अब तक भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी में अविजित है, और इस दौरान उन्होंने लगातार छह मैच जीते हैं...

•आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी में शिखर धवन ने एक भारतीय रिकॉर्ड भी बनाया है... टूर्नामेंट के किसी एक संस्करण में उन्होंने सर्वाधिक रन ठोके हैं... 2013 के संस्करण में पांच मैचों में शिखर ने 90.75 की औसत से दो शतकों और एक अर्द्धशतक की मदद से 363 रन बनाए... इससे पहले सिर्फ वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल ने ही वर्ष 2006-07 के संस्करण में 79 की औसत से आठ मैचों में 474 रन बनाए थे... वैसे भारत की ओर से सौरव गांगुली ने भी वर्ष 2000-01 में चार मैचों में 116 की अविश्वसनीय औसत से 348 रन बनाए थे...

•300 रनों का आंकड़ा छूने के वक्त शिखर धवन दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी में यह आंकड़ा 100 से ज़्यादा (101.39) की औसत से छुआ हो...

•वन-डे मैचों के टूर्नामेंट में पहली बार शिखर धवन ने 'मैन ऑफ द सीरीज़' का पुरस्कार जीता है...

•2013 के आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी टूर्नामेंट में शिखर धवन के बाद भारत की ओर से सर्वाधिक रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं... उन्होंने 35.40 की औसत से पांच मैचों में 177 रन बनाए...

•उधर, इंग्लैंड के रवि बोपारा ने आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जो टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है... इसके अलावा यह न सिर्फ रवि बोपारा का वन-डे इंटरनेशनल मैचों में भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, बल्कि इंग्लैंड की ओर से किसी भी गेंदबाज ने भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है...

•2013 के आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार शून्य पर आउट हुए... वैसे शून्य पर आउट होने का यह धोनी के करियर का कुल सातवां मौका था, जबकि कप्तान के तौर पर वह दूसरी बार शून्य पर पैवेलियन लौटे... इससे पहले वह 20 अक्टूबर, 2010 को विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान के रूप में शून्य पर आउट हुए थे...

•2013 के आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान भारतीय ऑल-राउंडर रवींद्र जडेजा में 12.83 की औसत से 12 विकेट चटकाए... मज़ाक में 'सर' कहकर पुकारे जाने वाले जडेजा इसके साथ ही टूर्नामेंट में सर्वाधिक चटकाने वाले गेंदबाज बने... वैसे इस टूर्नामेंट में यब भारतीय रिकॉर्ड भी है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी, भारत बनाम इंग्लैंड, क्रिकेट न्यूज, ICC Champions Trophy, India Vs England, Cricket News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com