युवराज सिंह का फाइल चित्र
कोलकाता:
टीम इंडिया के हरफनमौला क्रिकेटर और वर्ष 2011 के क्रिकेट विश्वकप में भारत की जीत के हीरो रहे युवराज सिंह का मानना है कि उनके भीतर मौजूद संघर्ष करने का जज़्बा उन्हें कुछ और साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने में मदद करेगा।
भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''मुझे कुछ और साल देश की ओर से खेलने की उम्मीद है...''
बाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच और सात मैचों की वन-डे शृंखला के पहले तीन मैचों के लिए भारत की 15-सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
युवराज सिंह ने कहा कि कैंसर पर पता चलने के बाद खेल के प्रति जुनून के कारण ही वह टीम में वापसी कर पाए। युवराज सिंह ने टीम के अपने सीनियर साथी रहे सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की तारीफ की, लेकिन कहा कि वह हमेशा सलाह के लिए अपने पहले कप्तान सौरव गांगुली पर निर्भर करते हैं।
भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''मुझे कुछ और साल देश की ओर से खेलने की उम्मीद है...''
बाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच और सात मैचों की वन-डे शृंखला के पहले तीन मैचों के लिए भारत की 15-सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
युवराज सिंह ने कहा कि कैंसर पर पता चलने के बाद खेल के प्रति जुनून के कारण ही वह टीम में वापसी कर पाए। युवराज सिंह ने टीम के अपने सीनियर साथी रहे सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की तारीफ की, लेकिन कहा कि वह हमेशा सलाह के लिए अपने पहले कप्तान सौरव गांगुली पर निर्भर करते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं