
आईपीएल सात के शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं होने के बाद प्रवीण कुमार ने मुंबई इंडियंस की ओर खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपने पहले ही मैच में प्रभाव छोड़ा, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने कहा कि फरवरी में हुई नीलामी में खरीदार नहीं मिलने की बात सोचकर वह अब भी निराश हो जाते हैं।
प्रवीण ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, 'जब मुझे नीलामी में नहीं चुना गया, तो मैं काफी निराश था। यह मेरे लिए स्तब्ध करने वाला लम्हा था। मैं पहले डेढ़ हफ्ते तक निराश था, लेकिन इसके बाद धीरे धीरे सब सामान्य होने लगा।'
भावुक प्रवीण ने कहा, 'एक समय ऐसा आया था, जब मैंने असल में घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। मैं सोचता था कि लोग मुझसे क्या बात करेंगे और डर लगता था कि वे मुझसे कैसे कैसे सवाल पूछेंगे। लेकिन धीरे धीरे मैंने बाहर निकलना शुरू किया और सारी नकारत्मकता समाप्त हो गई। मैं निराश था, मुझे ऐसे मंच पर खेलने का मौका नहीं मिला जिसका मैं काफी समय से हिस्सा था।'
मुंबई इंडियंस ने चोटिल तेज गेंदबाज जहीर खान की जगह प्रवीण को टीम में चुना, जिससे इस तेज गेंदबाज को एक बार फिर आईपीएल का हिस्सा बनने का मौका मिला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं