
- सरफराज खान को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैचों की टीम में चयन नहीं किया गया है.
- चयन समिति ने उन्हें इस बार टीम में शामिल नहीं किया क्योंकि तीसरे नंबर पर सुदर्शन को मौका दिया गया है
- सरफराज को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, क्योंकि मध्यक्रम में कई ऑलराउंडर विकल्प उपलब्ध हैं
Sarfaraz Khan: सरफराज खान ने पिछली बार भारत ए के लिए कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी और पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ श्रृंखला के दौरान वह बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. मंगलवार को जब राष्ट्रीय चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच के लिए भारतीय टीम का चयन किया तो बुधवार को अपना 28वां जन्मदिन मनाने वाले सरफराज का नाम ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दो अलग-अलग टीम में नहीं था. हाल ही में काफी वजन कम करने वाले सरफराज इससे दुखी होंगे लेकिन अगर अजीत अगरकर और भारतीय टीम प्रबंधन के नजरिए से इस फैसले को देखा जाए तो यह उतना विवादास्पद नहीं लगेगा जितना सोशल मीडिया इसे बना रहा है. समझा जाता है कि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे पंत दोनों मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे जो आमतौर पर भारतीय टीम में उनका स्थायी स्थान भी है.
चयनकर्ताओं के बीच एक विचारधारा यह है कि सरफराज को केवल उसी स्थान पर आजमाया जाना चाहिए जहां भारतीय टीम प्रबंधन अब भी पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है और फिलहाल बी साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर अपनी छाप छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. सुदर्शन दोनों मैच के लिए भारत ए टीम का हिस्सा हैं. वह टीम के उप कप्तान भी हैं और इन मैचों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.
एक पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने पीटीआई से कहा, ‘‘सरफराज को मुंबई टीम प्रबंधन और उनके सबसे सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे से बात करनी चाहिए और हो सके तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की कोशिश करनी चाहिए जहां उन्हें नई गेंद खेलनी पड़ सकती है. अगर वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते रहेंगे तो इससे कोई फायदा नहीं होगा. भारत के पास इन स्थानों के लिए और भी ऑलराउंड विकल्प हैं''
उन्होंने कहा, ‘‘पंत, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा और नितीश रेड्डी... अगर सभी फिट और उपलब्ध रहे तो (वे) ऑलराउंडर होने के कारण मध्यक्रम में जगह बना लेंगे। जब पंत चोटिल होंगे तो ध्रुव जुरेल पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. सच कहें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिनर की अनुकूल पिच पर सरफराज की लगातार चार असफलताएं उनके बाहर होने का कारण बनीं
टेस्ट टीम में बल्लेबाजी क्रम में नंबर एक, दो और चार अब तय हो चुके हैं और नंबर पांच से आठ ऑलराउंडर (बल्लेबाजों सहित) से संबंधित हैं, ऐसे में एकमात्र स्थान नंबर तीन बचा है और शायद मुंबई के इस साहसी बल्लेबाज को आत्मविश्वास से लबरेज होकर एक नया स्थान आजमाने की जरूरत है.
ए टीम में सरफराज पर रजत पाटीदार और रुतुराज गायकवाड़ को तरजीह दी गई है. पाटीदार अपने पिछले पांच प्रथम श्रेणी मैच की आठ पारियों में तीन शतक, एक दोहरा शतक और तीन अर्द्धशतक लगाकर शानदार फॉर्म में हैं। इसमें दो दलीप, एक ईरानी और पहला रणजी ट्रॉफी मैच शामिल है। उनके स्कोर क्रमशः 125, 66, 77, 101, 13, 66, 10 और नाबाद 205 रन हैं.
गायकवाड़ ने अपने पिछले तीन प्रथम श्रेणी मैच में एक शतक (184), एक शतक के करीब (91) और एक अन्य अर्धशतक लगाया है. बहुत से मामलों में यह हमेशा घरेलू क्रिकेट में बनाए गए बड़े स्कोर के बारे में नहीं होता है बल्कि चयन समिति की इस बात पर भी निर्भर करता है कि उनके अनुसार कौन बड़े स्तर पर सफलता पाने के लिए अधिक उपयुक्त है.
सरफराज खान को संदेश दिया गया था कि घरेलू सीरीज़ में उनको चुना जाएगा लेकिन
इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार सरफराज खान को संदेश दिया गया था कि घरेलू टेस्ट सीरीज़ के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा. लेकिन सरफ़राज़ को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया, क्योंकि वह पूरी तरह से मैच-फिट नहीं थे और सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (सीओई) ने उनकी फिटनेस को मंज़ूरी नहीं दी थी. सीनियर चयन समिति ने 25 सितंबर को उस टीम का चयन किया था, जबकि सरफराज ने 27 सितंबर को अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया था. "कई भारतीय खिलाड़ियों के विपरीत, मुंबई के इस बल्लेबाज को अपने चयन में 'फिटनेस के अधीन' श्रेणी का लाभ नहीं मिला."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं